रॉन्ग साइड बस से तेज रफ्तार गाड़ी टकराई, 6 की मौत, 2 घायल

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर थाना क्रॉसिंग क्षेत्र के राहुल विहार पर मंगलवार सुबह 6 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साइड आ रही स्कूल बस से तेज रफ्तार टीयूवी गाड़ी टकरा गई और मौके पर 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 लोगों को गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसी कड़ी में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर मेरठ की तरफ से टीयूवी गाड़ी आ रही थी। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र के राहुल विहार पर एक स्कूल बस रॉन्ग साइड आ रही थी। रॉन्ग साइड आ रही स्कूल बस से तेज रफ्तार टीयूवी गाड़ी टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और मौके पर 6 लोग नरेंद्र, अबिता, हिमांशु, दीपांशु, वंशिका व एक अन्य की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। खास बात यह है कि घटना से जुड़ा सीसीटीवी भी सामने आया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें