पीलीभीत : ट्रांसफर के बाद खाली पड़ी बीडीओ के पदों पर हुई नई तैनाती

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। शासन से हुए तबादलों के बाद रिक्त पड़े खंड विकास अधिकारियों के पदों पर नई तैनाती कर दी गई है। इसके बाद एक बार फिर ग्राम पंचायतों में रुके हुए विकास कार्यों को गति मिल सकेगी। जनपद के सातों ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी को नई तैनाती दे दी गई है। इससे पहले शासन से हुए ट्रांसफर में अधिकतर पद रिक्त हो गए थे, शनिवार को नई तैनाती के साथ ही ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को नई गति मिल जाएगी। प्रयागराज से पीलीभीत ट्रांसफर होकर आईं मृदुला को बीडीओ मरौरी नियुक्त किया गया।

आकांक्षी ब्लाक पूरनपुर के नए विकास खंड अधिकारी बने अरुण कुमार सिंह

आकांक्षी ब्लॉक पूरनपुर में अरुण कुमार सिंह, वेद प्रकाश को ललौलीखेड़ा का चार्ज मिला है। पीडी शैलेन व्यास के पास बीसलपुर का चार्ज रहेगा, इसके साथ ही अमित शुक्ला बिलसंडा के नए बीडीओ बनाया गया हैं। डीडीओ हवलदार सिंह को विकासखंड अमरिया मनरेगा अतिरिक्त चार्ज मिला है, इसके अलावा विकासखंड बरखेड़ा में मृदुला को मनरेगा का अतिरिक्त कार्य सौंपा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें