पीलीभीत : टेन्ट की दुकान से हजारों रुपए की चोरी, शिकायत के बाद भी दर्ज नहीं FIR

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बिलसंडा दूसरे दिन भी चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है, एक टेंट की दुकान से हजारों रूपये का माल साफ कर दिया। पुलिस चोरी की घटनाओं पर रोकथाम करने में नाकाम साबित हो रही है। पुवायां रोड पर चोरों ने मौका पाकर एक टेंट की दुकान से हजारों रुपये का समान चोरी कर लिया। पीड़ित का कहना है कि उसने पुलिस को घटना की तहरीर दी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। थाना क्षेत्र के गाँव मीरपुर निवासी गुड्डू की बिलसंडा पुवायां रोड़ टेन्ट की दुकान है। वह रोजना की तरह शाम को दुकान बन्द करके घर चला गया। बुधवार रात को छत से आकर जीना की कुंडी तोड़कर चोर दुकान में घुस गए।

दुकान में रखा हजारों रुपये का सामान चोरी कर ले गए। चोरी में भगोना, भट्टी और अन्य समान भी चोर दुकान से लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने अगले दिन पुलिस को घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उधर, करेली पुलिस चौकी इंचार्ज का कहना है कि पुलिस को घटना की तहरीर नहीं मिली है। वहीं पीड़ित बताया कि पुलिस को तहरीर दी गई है। फिलहाल थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है, आये दिन घटना को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम दिखाई दे रही है।

बयान- सतीश चन्द्र शुक्ल, सीओ बीसलपुर

चोरी के मामले में घटना की तहरीर मिलने पर करवाई कराई जाएगी, कार्रवाई के लिए थाना पुलिस को निर्देशित किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें