अगर आप कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए है शानदार मौका, ये हैं जुलाई में लॉन्च होने वाली नई कारें

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए जुलाई का महीना काफी हलचल भरा रहने वाला है। इस महीने भारत में कई नई कारों की एंट्री होने वाली है। इसमें एक मध्यम आकार की एसयूवी, एक एमपीवी और एक बी-एसयूवी शामिल है। यहां हम आपको जुलाई में लॉन्च होने वाले मॉडल्स के बारे में बताएंगे।

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (4 जुलाई)

खरीदार लंबे समय से किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट का इंतजार कर रहे हैं। यह कार के लिए अब तक का सबसे बड़ा अपडेट होगा। कंपनी ने इसे 2019 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।

मारुति इनविक्टो (5 जुलाई)

यह कंपनी की नई प्रीमियम एमपीवी है। इसे मारुति के पोर्टफोलियो में अर्टिगा और XL6 से ऊपर रखा जाएगा। कंपनी इसे 5 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है.

Hyundai Xeter (10 जुलाई)

Hyundai की इस छोटी एसयूवी का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। इस माइक्रो एसयूवी का मुकाबला टाटा पंच से होगा। इस कार की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। यह कंपनी की सबसे सस्ती और छोटी एसयूवी होगी।

होंडा एलिवेट (बुकिंग)

कंपनी ने इसे मई 2023 में जारी किया था। अब इसकी बुकिंग इसी महीने शुरू होगी। कंपनी आधिकारिक तौर पर फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है। यह कार कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगी और इसके जरिए होंडा भारतीय बाजार में जोरदार वापसी करेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt