सीतापुर : कांवड़ यात्रा मार्ग को लेकर एक्शन में CM योगी, नहीं दिखेंगी मांस-मदिरा की दुकानें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए दिशा निर्देश

सीतापुर। नैमिषारण्य में शिव भक्तों की आस्था का प्रमुख पर्व सावन मास 4 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। इस बार सावन मास में अधिक मास का भी संयोग मिल रहा है जिसके चलते सावन मास की अवधि 4 जुलाई से 31 अगस्त तक रहेगी। श्रावण मास और अधिक मास को मिलाकर इस बार 8 सोमवार का संयोग प्राप्त हो रहा है। जिसके चलते इन 59 दिनों में भगवान शिव को समर्पित अनुष्ठान, कावड़ यात्रा आदि धार्मिक क्रियाकलापों की धूम रहेगी। कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा अधिकारियों को जारी किए गए सख्त निर्देश के अनुसार कांवरियों की आस्था का सम्मान करते हुए कांवड़ मार्ग पर खुले में मांस की बिक्री प्रतिबंधित करने के कड़े निर्देश दिए गए है। साथ ही कावड़ मार्ग पर शराब की बिक्री भी प्रतिबंधित करने को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है।

ज्ञात हो कि नैमिषारण्य तीर्थ अंतर्गत देवदेवेश्वर घाट से प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में कांवरिया गोमती नदी से जल लेकर सीतापुर श्यामनाथ बाबा को जल चढ़ाते हैं। वहीं कई बड़ी संख्या में कांवरिये छोटी काशी कहीं जाने वाली गोला गोकर्णनाथ में जाकर भगवान शिव को जल अर्पित करते हैं। इस दौरान सीतापुर-हरदोई मार्ग पर पड़ने वाली सभी हॉट-बाजारो में खुले में मांस बेचने वाली दुकानों को प्रतिबंधित किया जाएगा। साथ ही उपरोक्त मार्ग पर शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी।

यहां से गुजरती है कांवड़ यात्रा

सावन मास में बड़ी संख्या में कांवरिये परसोला स्थित गंगा जी से जल लेकर नैमिष तीर्थ अंतर्गत देवदेवेश्वर भगवान को जल चढ़ाते हैं। वहीं हजारों की संख्या में कांवरिये देवदेवेश्वर स्थित गोमती नदी से जल लेकर सीतापुर स्थित श्याम नाथ बाबा और गोला नगर स्थित गोला-गोकर्ण नाथ को जल अर्पित करते है। इस दौरान ये कांवड़ यात्रा ठाकुरनगर, नरसिंघोली, मिश्रिख, बर्मी, रामकोट होते हुए सीतापुर नगर पहुंचती है वही सीतापुर से कांवरिये गोला-गोकर्णनाथ के लिए प्रस्थान करते हैं।

तीसरी आंख का भी रहेगा सख्त पहरा

डीपीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि नैमिषारण्य में स्थित देवदेवेश्वर बाबा के दर्शन करने तथा वहां से आदि गंगा गोमती से जल लेकर मिश्रिख रामकोट सीतापुर के बाबा श्यामनाथ तथा गोला गोकर्णनाथ जाने वाले विभिन्न चैराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ब्लाक मिश्रिख क्षेत्र के देवदेवेश्वर मंदिर, ठाकुरनगर, लकडि़यामऊ, नरसीधौली, आटवा, बिठौली, परसोली, मिश्रिख देहात, जसरथपुर, बर्मी, बीकासुर ग्रंट शामिल है। वही विकासखंड खैराबाद क्षेत्र में इसी मार्ग पर पड़ने वाले हुमायूंपुर, भौव्वापुर, रामकोट, सराय भांट, इलसिया ग्रंट चैराहा शामिल है। वही विकास खंड एलिया क्षेत्र के इसी रोड पर पड़ने वाला लोधौरा, रामनगर, धनीखेड़ा, देवगनपुर, खटकरी, पीतपुर, अमीरनगर, रामपुर टिकरापारा, मोहददीनपुर, कचनार, शेरपुर, इमलिया सुल्तानपुर, पारा, काजी कमालपुर, शहदतनगर नौवा अंबरपुर शामिल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें