सीतापुर। थाना के अंदर कमरे में महिलाओं की पटटे से पिटाई करने के मामले में निलंबन की कार्रवाई के बाद आखिरकार थानाध्यक्ष समेत तीनों पुलिसकर्मियों पर मुकदमा भी पंजीकृत हो गया है। मुकदमा पीडि़त महिलाओं की ही तहरीर पर थानाध्यक्ष समेत तीनों पुलिसकर्मियों पर धारा 323, 504 तथा 342 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। बताते चलें कि रामपुर मथुरा थाना व कस्बा निवासिनी अन्नपूर्णा पुत्री द्वारिका प्रसाद, लक्ष्मी देवी पत्नी निरंकार शर्मा, राजकुमारी पत्नी भंवरलाल, गायत्री पुत्री भंवरलाल, रेखा पत्नी ओमकार ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया है कि 18 जून की दोपहर पारिवारिक विवाद के चलते थाने पर प्रार्थनापत्र देने निरंकार शर्मा एवं ओमकार पुत्रगण द्वारिका रामपुर मथुरा थाने गए थे। सुबह नौ बजे प्रार्थनापत्र देने गए पीडि़त पक्ष के लोग जब शाम तक घर नहीं पहुंचे तो उक्त महिलाएं थाने पहुंचकर प्रार्थनापत्र देने वाले युवकों को थाने में रोंके जाने का कारण पूंछा।
धारा 323, 504 तथा 342 के तहत दर्ज हुआ मुकदमा
आरोप है कि इससे आगबबूला हुए थानाध्यक्ष राम अवध चैहान ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए आरक्षियों को बुलाकर एक कमरे में ले जाकर बंद कर पट्टों से जमकर पिटाई की। पिटाई के निशान महिलाओं के शरीर पर मौजूद हैं। प्रकरण को लेकर शनिवार को दैनिक भास्कर ने खबर का प्रमुखता से प्रकाशन किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए सेउता विधायक ज्ञान तिवारी ने तत्काल आईजी तथा एसपी से वार्ता की और इस घटना को शर्मनाक बताते हुए जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद तत्काल एडीशनल एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह शनिवार को महिला पुलिस की टीम समेत रामपुर मथुरा थाने पहुंचे।
एसपी के निर्देश पर शनिवार की देर शाम को ही दर्ज हो गया था मुकदमा
यहां पुलिस द्वारा की गई मारपीट का शिकार हुई सभी महिलाओं को बुलाकर एएसपी ने वीडीओ ग्राफी कर बयान दर्ज करवाया और महिला आरक्षियों से चोंट के निशानों की पुष्टि करवाई। एएसपी ने पीडि़त महिलाओं को न्यायोचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। इसके बाद शनिवार की शाम को एएसपी द्वारा रिपोर्ट सौपते ही एसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष राम अवध चैहान समेत दो महिला पुलिस कर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया। यही नहीं एसपी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तीनों पुलिसकर्मियों के विरूद्ध मुकदमा भी दर्ज करने के निर्देश दिए थे। जिसके अनुपालन में शनिवार की ही देर शाम को थानाध्यक्ष समेत तीनों पुलिसकर्मियों के विरूद्ध मुकदमा भी पंजीकृत हो गया है।