बोले एनसीपी जिलाध्यक्ष-गडढ़ा मुक्त सड़क की योजना की खुल रही पोल
सीतापुर। शहर से लखीमपुर जाने वाली मुख्य सड़क है। इसकी हालत इतनी जर्जर है कि वर्तमान में समय हुई बरसात ने इसे ताल-तलैया बना दिया है। इसमें इतने बड़े-बड़े गड्ढ़े हैं कि निकलने वाले वाहन फंसते ही है साथ ही आए दिन लोग इसमें गिरकर चोटहिल होते रहते है।
ऐसा नहीं कि अधिकारी इस बारे में जानते नहीं वह भी बखूबी जानते हैं निकलते भी हैं लेकिन इस तरफ ध्यान नहहीं देते है। यह भी बता दें कि यह सड़क आज से नहीं टूटी बल्कि कई वर्षो से टूटी हुई है। बीते कई वर्षो से टूटी इस सड़क पर गिट्टी, पत्थर और मिट्टी डालकर गड्ढे तो पाट दिए गए लेकिन इसका वाजिब इलाज नहीं किया गया जिससे बीते तीन से हो रही बारिश ने इसे आज ताल-तलैया का रूप दे दिया।
क्या कहते हैं एनसीपी जिलाध्यक्ष
जनपद सीतापुर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी के जिलाध्यक्ष प्रबीन कुमार सिंह ने कहा जहां प्रदेश सरकार लाख दावे कर रही है कि प्रदेश गड्ढा मुक्त हो गया है जिसकी सच्चाई यह सीतापुर जनपद तथा लखीमपुर को जोड़ने वाला मेन रास्ता है जिस रास्ते से प्रति दिन हजारों वाहन छोटे बड़े निकलते हैं और जनपद सीतापुर के दो राज्य मंत्री का आवागमन भी इसी रास्ते से श्रेत्र का रास्ता है। शहर के एक सेक्रेड हार्ट स्कूल और दूसरा महर्षि विद्या मंदिर हैं।
सीतापुर से लखीमपुर जाने वाले सड़क बनी तालाब
जलभराव के स्कूल आने-जाने में छोटे बच्चों के साथ ही बच्चों के परिवार जन जो बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते हैं उनको बहुत ही समस्यो का सामना करना पड़ता है और तो और इसी रास्ते से होकर बीमार जनों के वाहन एम्बुलेंस को जिला अस्पताल ले जाने का एक प्रमुख मार्ग है लेकिन इस ओर ध्यान न जिला प्रशासन दें रहा न जनपद के मंत्री और सांसद ध्यान दें रहें हैं। ऐसा लगता कि जिला प्रशासन बड़ी दुर्घटना होने के बाद ही लगता है जिला प्रशासन ध्यान देगा जबकि आम जनमानस को आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। श्री सिंह ने तत्काल जलभराव व गड्ढा मुक्त कराया जाये।