सीतापुर : सरकारी नाली पर किया कब्जा, खोद कर डाली प्लाटिंग

सीतापुर। महमूदाबाद नगर पालिका क्षेत्र में नलकूप की जमीन पर बनी करीब 26 सौ स्क्वायर फीट जगह पर बनी नालियों को खोदकर प्लाटिंग करने वाले लोगों ने कब्जा कर लिया है। नाली की पूरी जगह प्लाटिंग की जमीन में बिक्री के लिए ऐसे मिला दी गई है जैसे पहले वहां कोई नाली थी ही नहीं। साथ ही इंटरलाकिंग व डामर रोड के आसपास छूटी जगह को भी प्लाटिंग करने वालों ने पटाई कर मिला लिया है। नलकूप व रास्ते की जमीन पर इस तरह खुलेआम हो रहे कब्जे से नगरवासी काफी परेशान हैं।

महमूदाबाद कस्बा व नगर पालिका क्षेत्र में मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट के पीछे नलकूप नंबर एक बना हुआ है। यहां से जलापूर्ति के लिए करीब आधा दर्जन से अधिक नालियां विभिन्न दिशाओं में गई हैं। यहां से एक नाली इकरा पब्लिक स्कूल के सामने से आगे तक गई है। यह जमीन भू अभिलेखों में गाटा संख्या 709 मि. पर 0.0240 हे. के रुप में नलकूप विभाग के नाम दर्ज है। इसी के पड़ोस गाटा संख्या 709 की 0.8760 हे. भूमि सईदाबानों, नाज फातिमा, सैयद मो. सज्जाद के नाम दर्ज है।

इस गाटा संख्या में ग्रीन सिटी कालोनी के नाम से प्लाटिंग की जा रही हैै। प्लाटिंग करने वालों ने नालियां खोदकर पाटते हुए उस जमीन पर भी कब्जा कर लिया है। नालियां खत्म कर दी गई हैं और नलकूप विभाग को अभी तक इसकी जानकारी नहीं है। सरकारी जमीन पर बनी नालियों को खोदकर उसे कब्जे में लेकर प्लाटिंग करने के बाद से नगरवासियों में काफी रोष व्याप्त है। नालियां पाटकर खत्म कर देने से नलकूप द्वारा आसपास के खेतों को पानी पहुंचाए जाने में काफी समस्या उत्पन्न होगी। इस संबंध में तहसीलदार सुखबीर सिंह ने बताया कि प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है, मामले की जांच करवाकर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें