सीतापुर। लखनऊ रोड पर स्थित बिजौर के पास पुल पर बड़ा हादसा हो गया। पुल की रेलिंग तोड एक कार 60 फुट नीचे जाकर गिरी जिससे उसमें सवार नैक्सा कार के जीएम की मौके पर मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे देखते हुए उसे इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। घटना रामकोट थाना इलाके की है। आपको बता दें कि यहां बिजौरा स्थित सहायक नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़ते हुए कार नीचे जा गिरी, जिसके चलते एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार हरदोई जनपद के निवासी अतुल दीक्षित मारुति नेक्सा कंपनी में सीतापुर में जीएम के पद पर तैनात थे।
हाइवे पर स्थित पुल पर हुआ हादसा, 60 फुट नीचे रेलिंग तोड गिरी कार
बीती रात वह अपने ड्राइवर गोलू के साथ बरेली से काम खत्म करके वापस शो रूम आ रहे थे। इसी दौरान बिजौरा पुल के कार ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित हो गयी और उल्टी साइड जाकर पुल की रेलिंग तोड़कर कार तकरीबन 60 फुट नीचे नदी में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों घायलों को कार से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों लोगों बाहर निकाला, इसमें जीएम अतुल दीक्षित को मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे में कार के परख्च्चे उड़ गए और कार का इंजन भी कार से अलग जा गिरा। डॉक्टरों ने दोनों घायलों में जीएम अतुल दीक्षित को मृत घोषित कर दिया, जबकि चालक बबलू की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ ट्रामा रेफर कर दिया है।