
रांची दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। रांची टेस्ट में भारत ने पारी और 202 रनों से जीत दर्ज की है। भारत ने पहला टेस्ट 203 रन और दूसरा टेस्ट एक पारी व 137 रनों से जीता था।
तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत के लिए जहां बल्लेबाजो में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, वहीं गेंदबाजों में शमी और उमेश ने विपक्षियों पर कहर बरपाया।
इस घरेलू टेस्ट श्रृंखला में जीत के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत शीर्ष पर कायम है। मैच के चौथे दिन मंगलवार को मेहमान टीम अपने खेल को आगे बढ़ाते हुए सिर्फ 1 रन ही जोड़ सकी थी कि शाहबाज नदीम ने दो बेहतरीन गेंदों पर डि ब्रायन और लुंगी नगिदी का विकेट झटका। नगिदी अपना खाता भी नहीं खोल सके और ब्रायन कल के अपने निजी स्कोर में बिना किसी इजाफे के आउट हुए।
भारत की तरफ से दूसरी पारी में मोहम्मद शमी 3 विकेट, उमेश यादव और नदीम 2-2 विकेट तथा जडेजा-अश्विन ने 1-1 विकेट लिए। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 9 विकेट पर 497 रन बनाकर पारी घोषित की थी, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 162 रनों पर सिमट गई थी।
#TeamIndia win the 3rd Test by an innings & 202 runs #INDvSA @Paytm
3-0 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/OwveWWO1Fu— BCCI (@BCCI) October 22, 2019
दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए डि ब्रॉयन ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। ब्रॉन के अलावा जॉर्ज लिंडा ने 27 रन और डेन पीड्ट ने 23 रन बनाए। डीन एल्गर 16 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर चोटिल होकर रिटॉयर्ड हर्ट हुए। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी 162 रनों पर सिमट गई थी।
पहली पारी में जुबैर हामजा ने सर्वाधिक 62 रन बनाए। हामजा के अलावा तेम्बा बावूमा ने 32 और जार्ज लिंडा ने 37 रन बनाए। भारत की तरफ से उमेश यादव ने तीन,मोहम्मद शमी, रवीन्द्र जडेजा और शाहबाज नदीम ने दो-दो विकेट लिया।
Innings Break!
The debutant picks up the final wicket and South Africa are all out for 162 runs.#TeamIndia lead by 335 runs #INDvSA pic.twitter.com/LtgXHmbyt8
— BCCI (@BCCI) October 21, 2019
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित कर दी। पहली पारी रोहित शर्मा और अजिंक्या रहाणे के नाम रही। रोहित ने 212 रनों की बेहतरीन दोहरी शतकीय पारी खेली,जबकि रहाणे ने शानदार शतक लगाते हुए 115 रन बनाए। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरूआत खराब रही और बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 10 रन बनाकर 12 रनों के कुल योग पर कागिसो रबाडा की गेद पर डीन एल्गर को कैच देकर चलते बने।
तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने 16 के कुल स्कोर पर भारत को दूसरा झटका दिया। चेतेश्वर पुजारा अपना खाता भी नहीं खोल पाए और रबाडा का शिकार बने। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कोहली भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और 39 के कुल स्कोर पर 12 के निजी स्कोर पर एनरिक नोर्टजे ने पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद रोहित और रहाणे ने कोई औऱ नुकसान नहीं होने दिया और टीम का स्कोर 300 के पार ले गए। इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 267 रनों की साझेदारी की।
306 रनों के कुल स्कोर पर अजिंक्या रहाणे 115 रन बनाकर जॉर्ज लिंडे की गेंद पर हेनरी क्लासेन को कैच देकर आउट हुए। 370 के कुल स्कोर पर रोहित शर्मा 255 गेंदों में 212 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी में रोहित ने 28 चौके और 6 छक्के जड़े। इन दोनों के आउट होने के बाद नियमित अंतराल पर भारत के विकेट गिरते रहे। अंत में उमेश यादव ने 10 गेंदों पर 31 रन की तूफानी पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जॉर्ज लिंडे ने चार,कागिसो रबाडा ने तीन ओर एनरिक नोर्तजे और डेन पीड्ट ने 1-1 विकेट लिया।















U19 एशिया कप फाइनल: भारत-पाकिस्तान आमने-सामने, कुछ ही देर में खेल की शुरुआत