लखीमपुर खीरी। बिजुआ विकासखंड बिजुआ की ग्राम पंचायत रामापुर स्थित अस्थाई गौशाला में एक साथ कई गोवंश पशुओं की मौत हो जाने से हड़कंप मचा हुआ है। गोवंश पशुओं की मौत के बाद अधिकारी मामले की जांच पड़ताल मे जुट गए आशंका जताई जा रही है कि गोवंशीय पशुओं की मौत भूख प्यास की वजह से हुई है। एक ओर जहां शासन प्रशासन की ओर से संचालित गौशालाओं में बेहतरीन व्यवस्थाओं की बात की जा रही है वहीं दूसरी ओर संचालित गौशालाओं में दिन पर दिन गौवंशीय पशुओं की मौत हो रही है परंतु जिम्मेदार बेखबर हैं। ऐसा ही एक मामला विकासखंड बिजुआ की ग्राम पंचायत रामापुर में देखने को मिला जहां पर एक साथ ग्यारह गोवंशीय पशुओं की मौत की बात प्रकाश में आई है।
कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों के लिए गौशाला का नहीं खोला गेट, पल्ला झाड़ते रहे जिम्मेदार
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दर्जनों मीडिया कर्मियों को गेट के अंदर घुसने ही नहीं दिया गया। संचालित गौशाला के केयरटेकर गौशाला के अंदर ही गौवंशीय पशुओं को गड्ढा खोदकर दबाने में लगे रहे। कुछ यूट्यूबर मीडिया कर्मी दीवार फांद कर अंदर गए और कवरेज की तो वहां पर सात गोवंश मरे मिले बाकी चार गोवंश मिट्टी में दबाए जा चुके थे। यहां पर तैनात ग्राम विकास अधिकारी सतीश चंद्र वर्मा से मीडिया कर्मी बार-बार गेट खुलवाने की फोन पर बात कहते रहे। परंतु तीन घंटे तक मौके पर मौजूद रहे मीडिया कर्मियों के लिए ग्राम विकास अधिकारी ने गेट नहीं खुलने दिया।
केवल तीन पशुओं का किया गया पोस्टमार्टम
बिजुआ के पशु चिकित्सक डॉक्टर संजय स्वरूप गुप्ता ने बताया कि जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो वहां पर तीन पशु मृत पाए गए। जिले से मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। उनके मार्गदर्शन में तीन मृत पशुओं का पोस्टमार्टम किया गया।
क्या बोले जिम्मेदार
ग्राम पंचायत रामापुर में तैनात ग्राम विकास अधिकारी सतीश चंद वर्मा ने बताया कि वहां पर तीन पशुओं की मौत हुई है। वीडियो में जो दिखाई पड़ रहा है वह दूसरी जगह का हो सकता है या पुराना हो सकता है। हम मीडिया से कुछ नहीं छुपाना चाहते हैं। वहां पर गेट फांद कर भी कुछ मीडिया कर्मी गौशाला के अंदर गए हैं जिन्होंने वहां का वीडियो बनाया है।