चार बेटों के ऊपर से उठा मां का साया
सुल्तानपुर । धम्मौर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धम्मौर में खूटा गाड़ने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई । जिसमें एक महिला की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोगों को गम्भीर चोटें आई हैं ,जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है । जहां घायलों का इलाज चल रहाहै । जानकारी के अनुसार धमौर गांव में खूंटा गाड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई । जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये ।घटना में शंकर दयाल की पत्नी सावित्री देवी उम्र लगभग 44 वर्ष है की मौत हो गई ।
ग्राम पंचायत धम्मौर में खूटा गाड़ने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष
मृतका 4 बच्चों की मां थी , जिनमें दो बेटे तथा दो बेटियां हैं । लेकिन जमीनी विवाद के कारण आज इनका अपने बेटों के ऊपर से साया उठ गया । घटना की जानकारी होते ही पूरे बाजार में हड़कंप मच गया । परिजनों ने लाश को रोड पर रखकर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। लेकिन परिजन लाश को हटाने के लिए तैयार नहीं थे । परिजन जब तक एसपी तथा डीएम नहीं आ जाते तब तक हम लाश हटाने को तैयार थे । पुलिस के कड़ी कार्यवाही करने के आश्वासन पर परिजन तैयार हुये। पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।