सुल्तानपुर । भ्रष्टाचार और खाद्यान्न की कालाबाजारी के आरोप जांच में सही पाए जाने पर एसडीएम बल्दीराय महेंद्र श्रीवास्तव ने हलियापुर द्वितीय के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का कोटा निलंबित कर दिया है। इस मामले में पहले कोटा निलंबित कर कोटेदार के खिलाफ हलियापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है । इस कार्रवाई से कोटेदारों में खलबली मच गई है । कुछ दिन पूर्व हलियापुर के कोटेदार के खिलाफ पूर्व ब्लाक प्रमुख रवींद्र प्रताप सिंह ने उप जिलाधिकारी बल्दीराय से शिकायत की थी। इसके बाद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के क्षेत्रीय निरीक्षक संतोष कुमार यादव ने जांच की तो अनियमिता और कालाबाजारी का मामला पकड़ में आया था।
जांच रिपोर्ट के आधार पर उप जिलाधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कोटा निलंबित करते हुए कोटेदार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है।कोटेदारों की मनमानी और अनियमितता से समुचित रूप से खाद्यान्न का वितरण नहीं हो रहा है। ग्रामीणों केअनुसार बल्दीराय तहसील के करीब 50 फीसदी कोटेदारों के खिलाफ गड़बड़ी करने की शिकायतें हैं, लेकिन विभागीय मिलीभगत के चलते कार्रवाई कुछ ही कोटेदारों के खिलाफ हो पाती है।