बकरीद, कॉवड़ यात्रा तथा सावन मेला के संबंध में कानून/शांति व्यवस्था बनाए रखने को हुई बैठक
सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बकरीद, कॉवड़ यात्रा तथा सावन मेला के संबंध में कानून/शांति व्यवस्था के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्रावण मास आने से पहले ही सभी तैयारियों समय से पूर्ण कर ली जायें। उन्होंने कहा कि जिन रास्तों से होकर कॉवडि़यां निकलते हैं उन मार्गों का निरीक्षण कर लें। जहां-जहां लाईट की व्यवस्था करनी हो, वहां पर लाईटों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा तारों की रैपिंग करायी जाये ताकि कोई हादस न होने पाये। सड़कों के आस-पास झाडि़यों की साफ-सफाई करायी जाये तथा जहां-जहां गूलर के पेड़ की छटनी होनी है उसकी भी कटाई-छटाई करा दी जाये ताकि कॉवडि़यों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाये। बैरीकेटिंग की उचित व्यवस्था के साथ ही साईनेज बोर्ड भी लगवाय जायें।
बकरीद, कॉवड़ यात्रा तथा सावन मेला के संबंध में कानून/शांति व्यवस्था बनाए रखने को हुई बैठक
कांवडि़यों की ठहरने की हो व्यवस्था
उन्होंने संबंधित को निर्देश दिये कि रामकोट के पास जो जलभराव की समस्या है, उसका निस्तारण किया जाये, नालियों को भी व्यवस्थित कराया जाये ताकि नालियों का पानी सड़क पर न भरे। रास्तों में जो लाईटें लगायी जायें, वह स्थायी लगायी जायें। कॉवडि़यों को मार्ग बताने हेतु किसी की ड्यूटी लगायी जाये ताकि उनको लम्बे रास्ते से होकर न जाना पड़े। श्यामनाथ मंदिर में बेरीकेटिंग विस्तृत रूप से लगायी जाये तथा कुंड के पास फिसलन बहुत है उसका भी निस्तारण किया जाये। श्यामनाथ मंदिर के आस-पास साफ-सफाई एवं बिजली के पोलों को दुरूस्त करने हेतु संबंधित को निर्देश प्रदान किये। कॉवडि़यों के ठहरने हेतु उचित व्यवस्था की जाये तथा जिस तरफ से कॉवडि़यां जा रहे हैं उसी किनारे में शिविर बनाये जायें तथा शिविर में बेसिक दवाएं भी उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि जो 04 महत्वपूर्ण घाट है उन घाटों पर भी आवश्यक व्यवस्थाएं करा दी जायें।
बकरीद से पूर्व हो साफ सफाई
जिलाधिकारी ने बकरीद त्यौहार को लेकर संबंधित को निर्देशित किया कि बकरीद की नमाज से पहले सुबह जल्द ही साफ-सफाई करा दी जाये, कूड़ें को उठा लिया जाये तथा चूना आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि कुर्बानी होने के बाद कूड़े की बन्द गाडि़यां दो से तीन बार जायें ताकि मलबें का निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके। मलबे के निस्तारण के लिये जगह को चिन्हित करते हुये गढ्डा खुदवाकर मलबे को उसमें दबाते हुये मिट्टी डाल दी जाये।
मंदिरों के पास सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम-एसपी
पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने भी कॉवड़ यात्रा तथा सावन मेला को लेकर हो रही तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि मंदिरों के आस-पास साफ-सफाई, बैरीकेटिंग, लाईट आदि की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित की जायें। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती भी रहेगी, जो किसी भी समस्या से निपटने के लिये तैयार रहेगी। उन्होंने कहा कि कॉवडि़यों के लिये जो शिविर की व्यवस्था की जाये, वह सड़क से हटकर रखी जाये ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाये। बकरीद की नमाज अदा होने से पहले ही साफ-सफाई करा दी जाये। ईदगाहों पर होमगार्ड की ड्यूटी लगा दी जाये तथा सड़क पर कोइ नमाज अदा न करे, यह सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक एन0पी0 सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति, सभी क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं उपजिलाधिकारी उपस्थित रहे।