सीतापुर : योग की ‘गूंज’ से योगमय हुई नैमिष की तपोभूमि

डीएम, एसपी, सीडीओ समेत मौजूद रहे जिले के आला अधिकारी

सीतापुर। हमेशा धार्मिक अनुष्ठानों के लिए प्रसिद्ध नैमिषारण्य तीर्थ में आज कुछ अलग सा नजारा दिखा। जिस भूमि में मंत्र और जयकारों के स्वर मन को मोहते है आज उस भूमि में योग की गूंज स्पष्ट सुनाई थी। आज मौका था अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का। इस अवसर पर जिला आयुष विभाग द्वारा नैमिष के प्रमुख धार्मिक स्थल चक्रतीर्थ परिसर पर वृहद योग शिविर का आयोजन किया गया था। बीते 24 घण्टों से हो रही रिमझिम बारिश के बावजूद इस शिविर में वीआईपी से लेकर आम लोग, जनप्रतिनिधि से लेकर सरकारी मातहत, साधु संत, तीर्थपुरोहित, छात्र, महिलाएं सब उपस्थित थे।

पीएम मोदी के वक्तव्य के साथ हुई आयोजन की शुरुआत

तिरंगे गुब्बारों से सजे चक्रतीर्थ परिसर पर सभी ‘स्वस्थ भारत मिशन और देश के सांस्कृतिक नव निर्माण’ की इस प्रक्रिया में अपनी भागीदारी को लेकर बेहद उत्सुक और ऊर्जावान दिख रहे थे। इस कार्यक्रम में डीएम अनुज कुमार सिंह के साथ एसपी घुले सुशील चंद्रभान, सीडीओ अक्षत वर्मा, एडीएम राम भरत तिवारी, एसडीएम अनिल रस्तोगी योग करते दिखे। वही पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनींद्र अवस्थी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता, मिश्रिख नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि बबलू सिंह, चक्रतीर्थ पुजारी राजनारायण पाण्डेय आदि गणमान्य लोगों ने योग कर सभी को योग के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

इस मौके पर क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारी सुरेश कुमार सचान के संयोजन में योग प्रशिक्षक विनय कुमार ने चालन क्रियाओं के साथ योग की शुरुआत की। इसके बाद स्कंद खिंचाव, स्कंद चक्र, कटि चालन, घुटना चालन, ताड़ासन किया। इसी क्रम में और कई महत्वपूर्ण आसन करने के बाद अंत मे भ्रामरी प्राणायाम, ध्यान संकल्प किया। इसके बाद राष्ट्रगान के आयोजन के साथ योग शिविर का समापन हुआ।

नवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नैमिषारण्य के चक्रतीर्थ पर हुआ भव्य आयोजन

इस मौके पर डीएम अनुज कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि नैमिषारण्य तीर्थ धर्म और आध्यात्म का केंद्र बिंदु है। यहां से योग जागरूकता का सन्देश सभी को अपनाकर न केवल खुद को बल्कि अपने, नगर, जनपद को निरोगी और फिट बनाना है। इसी कड़ी में एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि योग को हम अपने जीवन में उतारकर न केवल खुद का स्वास्थ्य लाभ करेंगे बल्कि देश और समाज को भी एक नई दिशा देने में सहयोग प्रदान करेंगे।

इसी कड़ी में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनीन्द्र अवस्थी ने खुद की फिटनेस का सीक्रेट नियमित योगाभ्यास को बताते हुए हर व्यक्ति को प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही डीएम अनुज कुमार सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारी सुरेश कुमार सचान सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर चक्रतीर्थ पुजारी राज नारायण पांडेय, मंडल अध्यक्ष सतीश शास्त्री सहित बड़ी संख्या में सन्त महन्त, तीर्थ पुरोहित, वेदपाठी छात्र, महिलाएं, लड़कियां, प्रशासनिक वर्ग से अधिकारी व मातहत मौजूद रहे।

सांसद, मंत्री ने भी किया योग

सीतापुर। योग दिवस पर एटीसी में भव्य कार्यक्रम महिला पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में हुआ। 1300 शिक्षकों एवं प्रभारीगण ने कार्यक्रम बारिश के कारण अलग-अलग हाल में संपन्न किया। पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में जिला कारागार में महिला एवं पुरुष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। वहीं नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरू ने भी आज गुरू कृपा गेस्ट हाउस निकट नवीन गल्ला मण्डी एवं मेजर ध्यान चन्द स्टेडियम में योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया। योग दिवस के अवसर पर संसदीय क्षेत्र के कृष्णपाल सिंह पी0जी0 कॉलेज तंबौर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सांसद सीतापुर राजेश वर्मा सम्मिलित हुये।

उन्होंने कहा कि बारिश के बाद भी सैकड़ों की संख्या में आमजन की उपस्थिति योग के प्रति लोगों की रुचि को दर्शाता है। योग शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक सुख व आध्यात्मिक प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है। मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में योग को अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति मिली है। उन्होंने सभी को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं। वहीं केंन्द्रीय विद्यालय में प्राचार्य सुरेश कुमार के नेतृत्मव में सभी शिक्षकों व बच्चों ने योग किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें