सीतापुर : लूट की दो घटनाओं का अनावरण, चार शातिर गिरफ्तार

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा जनपद में लूट/चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए टीम का गठन कर घटनाओं को रोकनें व आपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एनपी सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महोली के नेतृत्व में थाना महोली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.04.2023 को वादी मुकदमा नवीन शुक्ला पुत्र चन्द्र कुमार शुक्ला नि0 मो0 सोनारन टोला कस्बा व थाना महोली सीतापुर थाना महोली द्वारा लूट के संबंध में पंजीकृत कराये गये ।

मु0अ0सं0 315/23 धारा 394 भादवि तथा दिनांक 18.04.2023 को जनपद खीरी के थाना मैगलगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम लिधिआई में देशी शराब के ठेके में लूट के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 210/2023 धारा 392 भादवि का सफल अनावरण करते हुए संलिप्त 04 अभियुक्तों पिंकू मिश्रा पुत्र अविनाश मिश्रा नि0 मो0 भट्टा कस्बा व थाना महोली सीतापुर ।

8500/- रुपये नगदी व घटना में प्रयुक्त उपकरण बरामद

शिवम सिंह पुत्र बब्लू सिंह नि0 मो0 भट्टा कस्बा व थाना महोली सीतापुर , सत्यानन्द मिश्रा पुत्र प्रेम सागर नि0 भटपुरवा थाना महोली सीतापुर तथा.अभिषेक गौतम पुत्र जोधे गौतम नि0 भटपुरवा थाना महोली सीतापुर को अढ़ौरी मोड़ हाईवे सड़क चौराहे के पास सड़क के किनारे गाजीपुर गांव से गिरफ्तार किया। जिनके पास से कुल 8500/- रुपये नगदी (आठ हजार पांच सौ रूपए), एक अदद मोबाइल फोन वीवो, दो अदद तमंचा मय तीन अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुई है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो द्वारा उपरोक्त घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की गयी है।

आपराधिक कृत्य पर गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में मुं0अ0स0 366/23 धारा 41 सीआरपीसी व 411 आईपीसी थाना महोली सीतापुर पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है। अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर प्राप्त साक्ष्यों/तथ्यों के आधार पर निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर प्रभावी कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें