अयोध्या : नौ वर्षों में केंद्र और प्रदेश सरकार नें ऐतिहासिक कार्य किये- विधायक

अयोध्या। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा प्रेस वार्ता कर गिनाई गई केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां उन्होंने कहा सुशासन व गरीब कल्याण के संबंध में केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार ने महत्वपूर्ण कार्य किए हैं उन्होंने कहा जहां 2014 के पहले तकनीकी व आर्थिक रूप से देश पिछड़ा हुआ था वही 2014 के बाद केंद्र में मोदी जी की सरकार बनती देश जहां एक और तकनीकी रूप से विकसित हुआ वहीं दूसरी तरफ आर्थिक रूप से ही ब्रिटेन जैसे देश को पछाड़ कर पांचवें नंबर पर स्थापित हो चुका है। श्री गुप्ता ने कहा केंद्र की महत्वपूर्ण मूलभूत योजनाएं प्रदेश में निचले स्तर तक उपलब्ध कराई जा रही हैं उन्होंने कहा 2030 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी महाशक्ति का रूप लेगा

नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता नें मीडिया को संबोधित करते हुए कहा देश की गरीबों व इन्फ्राट्रक्चरल डेवलपमेंट के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के साथ-साथ योगी जी के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार द्वारा भी प्रदेश में गरीब कल्याण युवा विकास के सापेक्ष अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं साथी मुख्यमंत्री योगी जी के निर्देशन वाली अयोध्या में भी आमूलचूल परिवर्तन जारी हैं उन्होंने कहा श्री राम जन्मभूमि निर्माण के साथ-साथ श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का निर्माण 1365 करोड़ रुपए की लागत से कराया जा रहा है जहां पर बड़े विमानों के उतरने की सुविधा पूर्ण रूप से मुहैया होगी 857 लाख रुपए धनराज की मदद से अयोध्या में ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का निर्माण कराया जा रहा है, 3789 लाख रुपए की मदद से अयोध्या से अंबेडकरनगर डबल लाइन का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

145 लाख रुपए की मदद से अयोध्या धाम स्थित हनुमान कुंड का सुंदरीकरण पर्यटन की दृष्टि से कराया जा रहा है 2737 लाख रुपए की मदद से टेढ़ी बाजार पार्किंग स्थल का निर्माण कराया जा रहा है 797 करोड रुपए की लागत से लगभग 13 किलोमीटर 4 लेन राम पथ का निर्माण कार्य प्रगति पर है 73 करोड रुपए की लागत 6 प्रवेश द्वारों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को 2.50 करोड़ रुपए दिए गए हैं, उन्होंने बताया आयोध्या से बिल्हार घाट तक फोरलेन मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है, प्रेस वार्ता के दौरान नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहां गया मोदी और योगी के नेतृत्व में देश व प्रदेश दिन प्रतिदिन तरक्की कर रहा है सुशासन स्थापित हो रहा है सुशासन व गरीब कल्याण के सापेक्ष नीतियां दिन प्रतिदिन संचालित की जा रही हैं जोकि 2014 के पहले कभी ऐसा देखने को नहीं मिला।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें