‘क्लीन और ग्रीन’ की ओर बढ़ रहे सीतापुर पालिका के कदम

सीतापुर। जिस सीतापुर में नालियां और नाले गंदगी से बजबजाते थे। वर्षो बीत जाने के बाद भी उनमें कभी सफाई नहीं होती थी। मक्खियां, मच्छर, सुअर आदि गदंगी में लोटते थे। लोग जब मुहल्लों से निकलते थे तो नाक को ढक लीेते थे। नाले चोक थे जिससे जलभरवा की स्थित पैदा होती थी और तरह-तरह की बीमारियां फैलती थी। आज वही सीतापुर शहर ‘क्लीन एंड ग्रीन’ की ओर कदम बढ़ाने लगा है। नगर पालिका परिषद सीतापुर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती नेहा अवस्थी ने अपने चुनावी एजेंडे पर गम्भीरता से कार्य करना आरम्भ कर दिया है।

नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा चलाया जा रहा है वृहद स्तर पर नाला सफाई अभियान

शपथ ग्रहण के साथ ही कम संसाधनों के बाद भी उन्होंने व्यापक स्तर पर सफाई अभियान, नई मशीनों की खरीददारी, पार्कों व चैराहों का सुन्दरीकरण, पूरे शहर की ड्रोन द्वारा मैपिंग तथा जन आकांक्षाओं से जुड़े कार्यो को प्राथमिकता से करवाने आरम्भ कर दिए हैं। बड़े स्तर पर नाला सफाई कांशीराम कालोनी सहित कई मोहल्लों में शुरु हुई। पहली बार बाहर से स्वक्षकार नाले में घुसकर सफाई कर रहे हैं। सड़को से गंदगी हटाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। रोडवेज, ट्रांसपोर्ट, लालबाग, राजकीय कालेज चैराहे की सफाई हो चुकी है।

वेतन लेना है तो काम करना होगा-नेहा

नगर पालिकाध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अगर वेतन लेना है तो काम करना होगा। आपको बताते चलें कि पूर्व में सफाईकर्मी अपनी मनमानी करते थे। बिना काम किए ही मौज काटते थे और अगर पालिका ने पैसा रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शन करते थे लेकिन पालिकाध्यक्ष नेहा ने पहली ही बैठक में संकेत दे दिए थे कि काम करोगे तो हर बात सुनूंगी और तुम्हारी हर समस्या का दसामााधन भी करूंगी लेकिन अगर काम नहीं करोगे तो ठीक नहीं होगा। जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे पालिका की कमान सौपी है उस पर खरा उतरकर दिखाना है। इसलिए काम करो और वेतन लो। वहीं अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने नागरिकों से भी निवेदन किया कि वह इस सफाई अभियान में आगे बढ़कर सहयोग करें और अपने सीतापुर को सजाने व सँवारने की मुहिम को सफल बनायें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें