लखीमपुर खीरी। बिजुआ कोतवाली भीरा क्षेत्र में पत्नी की हत्या के आरोपी को भीरा थाना पुलिस ने काफी मसक्कत के बाद गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी लगभग एक सप्ताह से फरार चल रहा था। गिरफ्तार करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी पर मुकदमा मायके पक्ष की ओर से तहरीर मिलने पर लिखा गया था। मिली जानकारी के अनुसार मामला 2 जून का है , थाना भीरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीबीपुर के मजरा माहूटांडा गांव में विवाहिता रामबेटी (35) पत्नी बिल्लू की बीते बृहस्पतिवार दोपहर को अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई थी। मौत होने की सूचना पर मायके पक्ष से मृतका के भाई रूपसिंह निवासी लालूटांडा ने इस मामले की जानकारी भीरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया था और अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपी पति को जेल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई हैं।
थाना प्रभारी निराला तिवारी ने बताया कि 2 जून को माहू टाण्डा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मायके पक्ष की तहरीर पर धारा 302 के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। मृतका के भाई रूपसिंह की तहरीर पर भीरा ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें मृतका के भाई ने यह आरोप लगाया था कि उसकी बहन को मारकर लटका दिया गया है। वारदात के बाद आरोपी उत्तम सिंह उर्फ बिल्लू फरार चल रहा था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत का मामला सामने आया है।