Maruti Alto K10 Discounts: देश की सबसे सस्ती कार पर भारी छूट! जानें नियम और शर्तें

Maruti Alto K10 Discounts: कार कंपनियां अक्सर गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने और डीलरशिप से स्टॉक क्लियर करने के लिए डिस्काउंट ऑफर देती हैं. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जून के महीने में अपनी कारों पर इसी तरह का ऑफर दे रही है। कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती कार Alto K10 पर 60 हजार रुपये की छूट देने का ऐलान किया है। कंपनी यह डिस्काउंट कैश डिस्काउंट, बोनस, एक्सचेंज और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में दे रही है। आइए जानते हैं कि जून 2023 में ऑल्टो की खरीदारी पर आप कितनी छूट का लाभ उठा सकते हैं…

मारुति ऑल्टो के10 पर डिस्काउंट

अगर आप इस महीने यानी जून 2023 में Maruti Alto K10 खरीदना चाहते हैं तो इस कार की खरीद पर 59,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। Alto K10 के पेट्रोल वेरिएंट पर 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं, CNG वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है.

ऑल्टो के10 की कीमत

ऑल्टो के10 देश की सबसे सस्ती मारुति कार है। इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। कंपनी इसे चार वेरिएंट्स- Std, LXi, VXi और VXi+ में बेच रही है। Alto K10 VXi और VXi+ को CNG में भी उपलब्ध कराया गया है। इसे आप 6 मोनोटोन शेड्स में खरीद सकते हैं। इस कार में 1.0-लीटर K10 सीरीज का इंजन मिलता है जो 67 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने Alto K10 के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प दिया है. Alto K10 का मैनुअल वेरिएंट 24.39 kmpl का माइलेज देता है, जबकि CNG वेरिएंट 33.85 किमी/किग्रा का माइलेज देता है। 

नियम और शर्तें

डिस्काउंट और ऑफर्स 30 जून, 2023 तक लागू हैं। यह ऑफर क्षेत्र, डीलरशिप, कार के रंग, वेरिएंट, वर्जन के आधार पर अलग हो सकता है। इच्छुक खरीदार अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम अधिकृत मारुति सुजुकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt