सनबीम विद्यालय मामले में आरोपियों को आज जेल भेज सकती है अयोध्या पुलिस

अयोध्या। नगर के दक्षिणी किनारे स्थित सनबीम विद्यालय में विगत 26 मई को कक्षा 10 की छात्रा आन्या की संदिग्ध मृत्यु के बाद जहां एक तरफ विभिन्न चर्चाओं के चलते पूरे जनपद में भय का माहौल व्याप्त हो चुका था वहीं दूसरी तरफ अयोध्या पुलिस निष्पक्ष जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई के प्रति पूर्ण रूप से कटिबद्ध दिखी। घटना के 9वें दिन विशेष सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई अयोध्या पुलिस आज आरोपियों को जेल भेज सकती है।

जानकारी के आधार पर बताते चलें विद्यालय की प्रिंसिपल रश्मि भाटिया व खेल शिक्षक अभिषेक कनौजिया पुलिस की जांच में दोषमुक्त सावित हुए, जबकि विद्यालय के प्रबंधक बृजेश यादव व मृतक छात्रा से मोबाइल पर चैटिंग करने वाला नाबालिग एक छात्र पर पुलिस द्वारा दोष सिद्धि हो चुकी है।

विशेष सूत्रों से जानकारी के आधार पर घटना के बाद आरोपियों पर दर्ज मुकदमे में धारा 376d, धारा 302 व पॉक्सो एक्ट हटाई जाएंगी,कारण fsl जांच में रेप की पुष्टि न होना बताया जा रहा है। विद्यालय प्रबंधक बृजेश यादव को दोषी ठहराया जाना इस बात पर निर्भर हुआ कि बृजेश दुर्घटना के बाद लगभग 11 बजे विद्यालय परिसर में प्रवेश कर सबूतों को मिटाते हैं, पुलिस को सूचना नही देते आदि।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें