लखीमपुर : सेवा केंद्र के संचालक ने ग्राहकों के हड़प लिए लाखों रुपए

लखीमपुर खीरी। बांकेगंज में इंडियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक द्वारा एक ग्राहक से लगभग एक लाख 30000 रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। धोखाधड़ी की शिकार पीड़िताओ ने बांकेगंज चौकी में पहुंचकर केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी। मामला मैलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांकेगंज खीरी के बांकेपुर गांव प्रतापपुर का है जहां प्रार्थिनी ईश्वरवती पत्नी सतीश कुमार ने बताया की बांकेगंज में इंडियन बैंक का एक ग्राहक सेवा केंद्र है जिसका संचालक आशीष कुमार पुत्र रामनरेश निवासी अंबेडकर नगर है। मैने अपने खाते में पैसे जमा करने के लिए संचालक आशीष को कई बार मे किस्त जमा करने के लिए रुपए दिए जिसकी रशीद भी मेरे पास है।

लगभग एक लाख 35000 रूपये मैंने इंडियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक आशीष कुमार को दिए थे जिसकी रसीद मुझे दे दी गई और मेरी पासबुक पर पेन से अंकन कर दिया गया। अचानक रुपयों की आवश्यकता पड़ी तो अपने खाते पर कुछ धनराशि निकालने फार्म भरकर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक आशीष कुमार को दिया जिसने यह कह कर टाल दिया कि अभी सरवर नहीं है। इस प्रकार कई दिनों तक टालमटोल करता रहा बाद में पता चला कि मेरे खाते में धनराशि जमा ही नहीं की गई। ग्राहक का आरोप है कि ग्राहक सेवा केंद्र संचालक आशीष ने पैसे स्वयं हड़प लिए। करीब 1 सप्ताह पूर्व आशीष के घर पर गए तो उक्त आशीष के पिता रामनरेश भाई अजीत ने गंदी गंदी गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी कहा जो करना है सो कर लो जाके।

फिलहाल पीड़ित ने पुलिस चौकी बांकेगंज मे इससे संबंधित तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि ग्राहक सेवा केंद्र संचालक आशीष कुमार ने कई लोगों का पैसा हड़प कर लिया है पर अभी तक आशीष पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। एस ओ मैलानी राहुल सिंह गौर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें