लखीमपुर : “डीजे बाले बाबू” अब रात 10 बजे के बाद नहीं बजा सकेंगे डीजे

लखीमपुर खीरी। इन दिनों सहालग के चलते लोग शादियों के जश्न में डूबे हुए हैं। रात होते ही सड़कों पर बारात और बारातियों का धमाल शुरू हो जाता है। हालात यह हैं कि डीजे वाले बाबू रात दस बजे के बाद भी कोलाहल अधिनियम का उल्लंघन करते हुए सड़कों पर बारात में और शादियों के पांडाल में पूरी-पूरी रात तेज आवाज में डीजे बजाते रहते हैं। शादी की मस्ती में कुछ लोगों की पार्टी पूरी रात चलती है जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

इसी के चलते बुधवार को अमीर नगर चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार ने शासन के निर्देशानुसार डीजे बाले बाबुओ को बुलाकर एक बैठक आयोजित कर उन्हें स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि अगर आपको आपराधिक केस से बचना है तो आप अपने डीजे नियम, कायदे और कानून के साथ बजाओ। रात दस बजे के बाद कोई डीजे नहीं बजेगा।

वहीं दस बजे तक भी डीजे की आवाज नियमानुसार पूर्ण तरीके से बंद होनी चाहिए क्योंकि ज्यादातर मामलों में निर्धारित डेसीबल से अधिक तेज आवाज में डीजे बजने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।चौकी प्रभारी ने डीजे संचालकों को हिदायत देते हुए समझाया कि अगर रात दस बजे के बाद उनका डीजे बजता सुनाई दिया तो हमारे सिपाही मौके पर जाएंगे और आपके डीजे, बारात का वीडियो बनाएंगे, आपका नाम पता दर्ज करेंगे और आपके खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत सहित अन्य धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज कवाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें