लखीमपुर : पुलिस सक्रियता के चलते चंद घंटों मे सकुशल बरामद हुई तीन नाबालिक लड़कियां

लखीमपुर खीरी । गोला गोकर्णनाथ ।के गोला गोकर्णनाथ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 3 नाबालिग लड़कियों के गायब होने का मामला प्रकाश में आया था। लड़कियों के भाई बबलू पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम रहमान नगर पोस्ट मूड़ा सवारन थाना गोला ने गोला कोतवाली में दी तहरीर में बताया था कि मूड़ा चौकी में तैनात चौकीदार कादिर अली उर्फ डॉन पुत्र वाजिद अली निवासी ग्राम हमीदाबाद पोस्ट मूड़ा सवारन ने बहला-फुसलाकर मेरी छोटी बहन (15) को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर गांव से ले जाया करता था जिसका विरोध करने पर विपक्षी जातिसूचक गाली व जेल में डाल देने की धमकी देता था। बीते 29 मई को मेरी बहन साथ में दो छोटी बहनो को गांव के ही करन पुत्र चेतराम के साथ मिलीभगत से बहला-फुसलाकर रात्रि करीब 12:00 बजे भगवा दिया था और मुझे पुलिस में प्रार्थना पत्र देने से मना करता रहा था।

एडिशनल एसपी ने तत्काल सीओ गोला के नेतृत्व मे गिरफ्तारी के लिए गठित की थी टीम

पीड़ित ने थाना कोतवाली गोला में तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की थी वहीं जानकारी मिलने पर थाना कोतवाली गोला पहुंचे एडिशनल एसपी नेपाल सिंह ने बताया कि मामला थाना गोला कोतवाली अंतर्गत ग्राम रहीम नगर का है तीन लड़कियां अनुसूचित जाति की हैं जिनको करन नाम के लड़के पर लड़कियां भगाने का आरोप है वह भी अनुसूचित जाति से है। जानकारी यह भी प्राप्त हुई है कि लड़का पहले से लड़की के घर आता जाता था और यही भगा कर ले गया है। इससे संबंधित तहरीर थाना गोला पर प्राप्त हुई है लड़कियों की बरामदगी के लिए सीओ गोला के नेतृत्व में टीम रवाना कर दी गई बहुत ही जल्द लड़कियां बरामद होंगी और आरोपी गिरफ्तार होगा। देर शाम गोला कोतवाल सुनील दुबे ने जानकारी देकर बताया कि तीनों लड़कियां सकुशल शाहजहांपुर रोड से बरामद कर ली गई है।

तीन नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप,

गोला गोकर्णनाथ खीरी लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 3 नाबालिग लड़कियों के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। लड़कियों के भाई बबलू पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम रहमान नगर पोस्ट मूड़ा सवारन थाना गोला ने गोला कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि मूड़ा चौकी में तैनात चौकीदार कादिर अली उर्फ डॉन पुत्र वाजिद अली निवासी ग्राम हमीदाबाद पोस्ट मूड़ा सवारन ने बहला-फुसलाकर मेरी छोटी बहन (15) को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर गांव से ले जाया करता था जिसका विरोध करने पर विपक्षी जातिसूचक गाली व जेल में डाल देने की धमकी देता था। बीते 29 मई को मेरी बहन साथ में दो छोटी बहनो को गांव के ही करन पुत्र चेतराम के साथ मिलीभगत से बहला-फुसलाकर रात्रि करीब 12:00 बजे भगवा दिया और मुझे पुलिस में प्रार्थना पत्र देने से मना करता रहा।

एडिशनल एसपी ने सीओ गोला के नेतृत्व मे गिरफ्तारी के लिए गठित की टीम

पीड़ित ने थाना कोतवाली गोला में तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की है वहीं जानकारी मिलने पर थाना कोतवाली गोला पहुंचे एडिशनल एसपी नेपाल सिंह ने बताया कि मामला थाना गोला कोतवाली अंतर्गत ग्राम रहीम नगर का है तीन लड़कियां अनुसूचित जाति की हैं जिनको करन नाम के लड़के पर लड़कियां भगाने का आरोप है वह भी अनुसूचित जाति से है। जानकारी यह भी प्राप्त हुई है कि लड़का पहले से लड़की के घर आता जाता था और यही भगा कर ले गया है। इससे संबंधित तहरीर थाना गोला पर प्राप्त हुई है लड़कियों की बरामदगी के लिए सीओ गोला के नेतृत्व में टीम रवाना कर दी गई हैं बहुत ही जल्द लड़कियां बरामद होंगी और आरोपी गिरफ्तार होगा। घटना 29 मई की रात्रि की है लेकिन सूचना आज प्राप्त हुई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें