Mercedes Benz के दो ‘धमाके’, बाजार में लॉन्च हुई शानदार कारें, 4 सेकेंड में पकड़ती है 100 Kmph की रफ्तार

जर्मन कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारतीय बाजार में अपनी दो कारों को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों कारें फेसलिफ्टेड हैं और इन्हें ए क्लास लाइनअप से अपग्रेड किया गया है। कंपनी ने A 45 S 4MATIC+ और A‑200 Limousine के नए मॉडल बाजार में उतारे हैं। दोनों कारों में कॉस्मेटिक के साथ-साथ फीचर और इंजन परफॉर्मेंस में बदलाव किए गए हैं। दोनों कारें प्रीमियम सेगमेंट में आती हैं और इनकी कीमत एक ही ब्रैकेट में है।

जानकारी के मुताबिक A45 S 4MATIC+ की कीमत 92.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है, जबकि A क्लास लिमोजिन मॉडल की कीमत 45.80 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है. कार में आपको लेटेस्ट MBUX इंटरफेस, न्यू जेनरेशन टेलीमैटिक्स और अपडेटेड स्टाइलिंग देखने को मिलेगी।

ए45 एस 4मैटिक प्लस की बात करें तो इसमें टच कंट्रोल पैनल के साथ ही लेटेस्ट जेनरेशन एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके साथ ही कार में एमजी परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। वहीं, इसमें Apple और Android Car Play जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग, हीटेड सीट्स, हेड-अप डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

शक्तिशाली इंजन

A 45 S 4Matic Plus में 2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 421 बीएचपी पावर जनरेट करता है। इंजन DCT 8G ट्रांसमिशन से जुड़ा है। कंपनी का दावा है कि यह उनकी सबसे तेज एमएमजी कार है जो महज 3.9 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके साथ ही कार में एमएमजी सस्पेंशन, एमएमजी टॉर्क कंट्रोल और ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प मिलता है।

ए क्लास से कम नहीं

वहीं, ए क्लास लिमोजिन की बात करें तो इस बार कार के डिजाइन में भी बदलाव किया गया है। कार का बोनट फ्रंट टिल्ट है और नए डिजाइन का ग्रिल दिया गया है। कार में अपडेटेड स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉइड और ऐप्पल कार प्ले, तीन ड्राइविंग मोड, वॉयस असिस्टेंस, मर्सिडीज मी ऐप जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इसके साथ ही कार में वायरलेस चार्जिंग, 8 वे एडजस्टेबल सीट्स, वेंटिलेटेड सीट्स, लम्बर सपोर्ट, कूल्ड ग्लोवबॉक्स जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt