लखीमपुर खीरी । मैगलगंज में आठ बजे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मैगलगंज में स्थित श्यामू शुक्ला के आवास पर पहुंचकर परिजनों का हालचाल जाना और पत्रकारों से भी रूबरू हुए। किसान नेता ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि भाजपा ने देश में अघोषित इमरजेंसी लगा दी है जो भी भ्रष्टाचार की पोल खोलेगा शासन-प्रशासन उसको तरह-तरह से परेशान करेगा।
पहलवानों के आंदोलन को लेकर बताया कि हमारी नजर पहलवानों के आंदोलन पर बनी हुई है, जल्द ही बड़ा निर्णय लिया जाएगा। जेल में बंद किसान नेता श्यामू शुक्ला के परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली और परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अब आप भारतीय किसान यूनियन टिकैत परिवार का हिस्सा हो। श्यामू शुक्ला के आंदोलन को अब संगठन आगे लेकर जाएगा।
वहीं मौके पर मौजूद तमाम किसानों ने क्षेत्र में बदहाल बिजली व्यवस्था आवारा गौवंस नलकूपों के बिजली बिलों को लेकर अपनी पीड़ा किसान के सामने रखी जिसके जवाब में राकेश टिकैत ने कहा कि पूरे प्रदेश में बिजली और पूरे देश एमएसपी की लड़ाई जारी रहेगी जब तक निदान नही होगा। मौके पर मौजूद किसानों को संगठित रहने का संदेश देते हुए किसान नेता राकेश टिकैत लखनऊ की ओर रवाना हुए। इस मौके पर भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। क्षेत्रीय किसान नेताओं ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष तराई मयंक सिंह चौहान, हरिहर मास्टर, राहुल मिश्रा, अमिताभ सिंह, रफ़्फ़न खान, अवधेश बाजपेई, रामू शर्मा, रामचन्द्र मिश्रा, किसान नेता, श्यामू शुक्ला के परिवारी जन मौजूद रहे।