मिर्जापुर : धर्मांन्तरण एवं लव जिहाद मामले मे मिर्जापुर पुलिस ने 3 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

मिर्जापुर। थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर पर बीते 17 मई को एक व्यक्ति द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि वादी की पत्नी मायके से अप्रैल माह में किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ कहीं चली गयी थी, जो किसी तरह से वापस मीरजापुर आ गयी। पत्नी के आने के उपरान्त वादी के मोबाइल पर एक व्यक्ति द्वारा कॉल करके जान से मारने की धमकी देते हुए वादी की पत्नी की अश्लील फोटो, वीडियो व ऑडियो व्हाट्सएप पर भेजकर वॉयरल करने, धर्मांन्तरण करने तथा उसकी पत्नी को पुनः उठा ले जाने की धमकी दी गयी।

सम्पूर्ण बात की जानकारी होने पर पीड़िता के पति के द्वारा थाना कोतवाली देहात पर अपराध संख्या-90/2023 धारा 366, 420, 342, 376डी, 506, 34 भादवि व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश व 66ई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम पंजीकृत कराया गया, जिसपर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।

पुलिस अधीक्षक “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा उक्त धर्मांन्तरण एवं लव जिहाद सम्बन्धित मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में स्वाट/सर्विलांस, एसओजी व थाना कोतवाली देहात की टीमें गठित की गयीं। गठित पुलिस टीमों द्वारा इलेक्ट्रानिक एवं भौतिक साक्ष्यों का संकलन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए लव जिहाद की उपरोक्त घटना से सम्बन्धित 3 नफर अभियुक्तों आऱिफ पुत्र तौफीक खां, इमरोज खां पुत्र तौफीक खां व सहाबुद्दीन पुत्र मंसूर अहमद निवासीगण हसनपुर टैनी थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त आऱिफ के कब्जे से एक अदद मोबाइल मय दो अदद सिम कार्ड (पीड़िता के अश्लिल फोटो, वीडियो व ऑडियो से सम्बन्धित घटना में प्रयुक्त) तथा एक अदद पिट्ठू बैग में रखा हुआ काले रंग का बुर्का मय नकाब बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना देहात पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है।    

उल्लेखनीय है कि 4 अप्रैल 2023 को एक व्यक्ति द्वारा वादी को कॉल करके अपना नाम अभय मिश्रा बताते हुए बताया गया कि वादी की पत्नी उसके साथ अंबाला चली आयी है। कुछ दिनों बाद पत्नी द्वारा अपने पति (वादी) को कॉल करके बताया गया कि उसके साथ साजिश की गयी है। काम दिलाने के बहाने जो व्यक्ति उसे अंबाला ले गया था। उसका नाम अभय मिश्रा न होकर ‘आऱिफ खान’ है तथा उसे एक घर में बंधक बनाकर रखा गया है और आये दिन आऱिफ व उसके अन्य साथी मिलकर उसके साथ दुष्कर्म करते हैं तथा गुलामों की भांति उसके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।

धर्म परिवर्तन कराकर जबरदस्ती कलमा पढ़ाते है और बुर्का धारण करने को मजबूर करते है तथा डरा धमका कर रखते है और जान से मार डालने की धमकी भी देते है। आऱिफ द्वारा उसे अपने गांव जनपद सुल्तानपुर भी लाया गया था तथा उसके साथ परिवार के अन्यसदस्यों की भी आपराधिक कृत्य में सहभागिता रही । पति द्वारा पत्नी( पीड़िता) को मौका देखकर वहां से भागने को कहा गया तो पीड़िता किसी तरह से अंबाला से भागकर घर मीरजापुर आयी। पत्नी के आने के उपरान्त वादी के मोबाइल पर आऱिफ उपरोक्त द्वारा कॉल करके वादी को पत्नी को पुनः उसके पास वापस भेजने अन्यथा जान से मारने की धमकी देते हुए वादी की पत्नी की अश्लील फोटो, वीडियो व ऑडियो व्हाट्सएप पर भेजकर वॉयरल करने तथा उसकी पत्नी को पुनः उठा ले जाने की धमकी दी जा रही थी।

घटना के बावत पीड़िता के पति की तहरीर के आधार पर थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-90/2023 धारा 366, 420, 342, 376डी, 506, 34 भादवि व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश व 66ई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम पंजीकृत विवेचनात्म कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा उक्त धर्मांन्तरण एवं लव जिहाद सम्बन्धित मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में स्वाट/सर्विलांस, एसओजी व थाना को0देहात की टीमें गठित की गयीं तथा त्वरित कार्यवाही के निर्देश भी दिये गये। गठित पुलिस टीमों द्वारा इलेक्ट्रानिक एवं भौतिक साक्ष्यों का संकलन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए धर्मांन्तरण एवं लव जिहाद की उपरोक्त घटना से सम्बन्धित तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त मे आरिफ पुत्र तौफीक खां निवासी हसनपुर टैनी थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर, उम्र करीब-21 वर्ष, इमरोज खां पुत्र तौफीक खां निवासी हसनपुर टैनी थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर, उम्र करीब-28 वर्ष, सहाबुद्दीन पुत्र मंसूर अहमद निवासी हसनपुर टैनी थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर, उम्र करीब-22 वर्ष शामिल है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक थाना को0देहात-बृजेश सिंह मय पुलिस टीम, निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय टीम, उप-निरीक्षक राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय टीम शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹ 25 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग