मैलानी खीरी।कस्बा मैलानी में ज्येष्ठ महीने के तीसरे बड़े मंगलवार पर मंदिरों में पूजा अर्चना हुई। जगह जगह पंडाल लगाकर लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। पंडालों में भगवान राम एवं हनुमान के भजन भी बज रहे थे।
मैलानी कस्बे में स्टेशन रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए लोग मंदिर पहुंचे।हनुमान मंदिरों में पूजा के बाद मीठा शरबत,हलवा एवं भंडारे का आयोजन हुआ।
शिव मंदिर पर हुए भंडारे में चैयरमैन कीर्ति महेश्वरी,भवानी शंकर महेश्वरी द्वारा मंदिर में भगवान को भोग लगाकर भंडारा शुरू कराया,मुख्य बाजार के कनौजिया टेंट हाउस पर वीरेंद्र कनौजिया द्वारा भंडारा कराया गया,वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा द्वारा अपने प्रतिष्ठान पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
थानाध्यक्ष राहुल सिंह गौर द्वारा भंडारे में लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।भंडारे कार्यक्रम आयोजन मे श्याम मित्र मंडल के राजेश शर्मा, केशव शर्मा,अरुण गोयल,वीरपाल यादव,अभिषेक मिश्रा, आकाश कश्यप, अमित चौहान, सुमित कुमार, हरजीत सिंह,प्रदीप शर्मा, नवनीत दीक्षित, सोनू मिश्रा, धर्मेंद्र शर्मा, टिल्लू शर्मा, आकाश शर्मा,मनोज शर्मा, हरिओम मिश्रा, पूर्व चेयरपर्सन अनिता यादव,संजय शर्मा,अशोक गर्ग सहित कस्बे के व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया।