कानपुर : चलते आटो में लगी आग, सिपाही ने बचायी जान

कानपुर। गर्मी बढ़ने के साथ ही वाहनों में आग लगने की घटनायें बढ़नी लगी है। सोमवार की दोपहर सड़क पर अचानक चलती आॅटो के इंजन में आग लग गई। चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने दौड़कर आॅटो के इंजन में लगी आग को सूझबूझ से बुझा दिया।

शहर के फजलगंज पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने चलती आॅटो में आग लगता देख उसकी तरफ दौड़ पड़ा। आनन-फानन में बाल्टी से पानी डालकर आॅटो के इंजन में लगी आग को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बुझा दिया।

रविवार दोपहर विजयनगर की तरफ से एक आॅटो आ रहा था, तभी अचानक फजलगंज चौराहे पर आॅटो इंजन में आग लग गई। जैसे ही चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी हरिश्चंद्र ने देखा कि आॅटो के इंजन से धुआं निकल रहा है और आग लग रही है।बैठी कुछ सवारियां आॅटो से निकल कर भागीं और ड्राइवर भी दूर हट गया।

तभी ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने पास में ही मौजूद एक बाल्टी में दुकान में रखे पानी को उठाकर आॅटो की तरफ दौड़ पड़ा। इंजन वाले जगह के लॉक को खोलकर तुरंत ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उस बाल्टी से इंजन पर पानी फेंकना शुरू कर दिया।जिसकी वजह से इंजन की आग आॅटो में नहीं फैल सकी। ॉटो ड्राइवर आग बुझते ही वहां से आॅटो लेकर निकल गया। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें