कानपुर : गंगा टास्क फोर्स ने विश्व जैव विविधता दिवस मनाया

कानपुर | भारतीय सेना की 137 सी ई टी एफ टी ए बटालियन 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स ने गंगा किनारे स्थित अटल घाट पर विश्व जैव विविधता  दिवस मनाया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि  मदन बाबू ,पूर्व पार्षद वार्ड नंबर -13 पुराना कानपुर, अजय कुमार मिश्रा  उपस्थित रहे,इस अवसर पर अटल घाट में लोगों को एकत्रित करके सूबेदार समरजीत सिंह ने लोगों को  जैव विविधता के बारे में बताया जिससे कि यह बनी रहे और उसका संरक्षण किया जा सके, सभी लोगों  को संकल्प दिलाया गंगा टास्क फोर्स के कमान अधिकारी कर्नल वेद व्रत वैद्य और कानपुर स्थित कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार ओझा के दिशा निर्देश पर विगत 4 सालों से गंगा स्वच्छता अभियान,पौधा रोपण, घाट पेट्रोल, जारुकता अभियान निरंतर कर रही है।

इस अवसर पर अटल घाट, जिला कानपुर में 70 लोग और गंगा टास्क फोर्स के सुबेदार समरजीत सिंह एवं 06 जवान उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें