गोला गोकर्णनाथ खीरी। नगर पालिका परिषद में स्वर्गीय रामनरेश तिवारी पुस्तकालय एवं वाचनालय के द्वार साहित्य प्रेमियों एवं नगर वासियों के लिए खोल दिए गए हैं। साहित्य प्रेमियों ने खुशी जाहिर करते हुए पुस्तके दान की।
सोमवार को मुख्य अतिथि भाजपा नेता धर्मेंद्र गिरि मोंटी और ईओ प्रदीप नारायण दीक्षित ने स्वर्गीय रामनरेश तिवारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुस्तकालय का संचालन सुचारू कराया। मुख्य अतिथि ने कहा कि पुस्तकालय और वाचनालय को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करना पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू का ध्येय है।
पुस्तकालय का निर्माण विधायक एवं नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अरविंद गिरि ने कराया था। गोला कवियों और साहित्य प्रेमियों का शहर है इसलिए यहां पुस्तकालय की उपलब्धता और भी प्रसांगिक हो जाती है। पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए उपयोगी पुस्तकों, पत्रिकाओं का भी प्रबंध किया जाएगा।
इस दौरान पत्रकार साहित्यकार लोकेश कुमार गुप्त ने अपने स्वर्गीय पिता आयुर्वेदाचार्य महेंद्र कुमार गुप्त वैद्य तत्कालीन तहसील संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्मृति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक स्वर्गीय माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर (श्री गुरुजी )के जीवन दर्शन पर प्रकाशित पुस्तक श्री गुरुजी : समग्र दर्शन के सभी सात खंड पुस्तकालय को भेंट किए। इस अवसर पर स्व०रामनरेश तिवारी जी के बेटा राकेश तिवारी,चीनू तिवारी व पौत्र अचित तिवारी एवं भतीजी डॉ० स्मृता तिवारी व निकाय चुनाव नगर संयोजक अवधेश मिश्रा, राम गुलाम पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष विनोद वर्मा जी,सभासद आनंद सोनी, पूर्व सभासद अशोक सक्सेना, स्वर्गीय रामनरेश तिवारी जी के पौत्र अचित तिवारी प्रिंस ने अपने विचार रखें।
इस अवसर पर विनोद स्वर्णकार, ठाकुर प्रसाद गंगवार,धर्मेन्द्र सिंह, राजेश राठौर, सुधीर अवस्थी, राजन साहनी, धीरज बाजपेई, विमलेश वर्मा नवनिर्वाचित सभासद राजेश वर्मा, नानक चन्द्र वर्मा, अल्लू सैनी,राजेश अवस्थी, रियाजुद्दीन, आशीष अवस्थी, आनंद किशोर भोली, मोहित कनौजिया, धर्मेन्द्र तिवारी, धर्मेंद्र जायसवाल, धर्मेंद्र वाल्मीकि, सुफियान शब्बन,हरिओम वर्मा, सौरभ तिवारी, मो० दानिस ,सुरेश जायसवाल, इजरान अहमद, अनिल गुप्ता, हर्ष अवस्थी, सुशील कुमार सहित अनेक आमजन उपस्थिति रहे।