लखीमपुर खीरी : एनई रेलवे मजदूर यूनियन ने पुरानी पेंशन बहाली के लिये निकाला विशाल जुलूस

मैलानी खीरी। मैलानी जंक्शन पर एनई रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिये एवं एनपीएस के विरोध में रविवार की देर शाम एक विशाल जुलूस निकाला। रविवार की देर शाम मैलानी जंक्शन परिसर में सैकड़ों की संख्या में एकत्र हुए रेलवे कर्मचारियों द्वारा ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन(एआईआरएफ) के आह्वान पर एनई रेलवे मजदूर यूनियन के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली हेतु एवं एनपीएस के विरोध में शाखा अध्यक्ष तेज प्रकाश के नेतृत्व में एक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया।

मशाल जुलूस यूनियन कार्यालय से शुरू होकर रेलवे कॉलोनी होते हुए रेलवे स्टेशन पर जाकर समाप्त हुआ।शाखा मंत्री धनेश कुमार ठाकुर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा आंदोलन पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने के लिए और एनपीएस के खिलाफ है।

यह पेंशन हमारे बुढ़ापे की लाठी है और जब तक सरकार हमारी मांगे मान नहीं लेती तब तक हम आंदोलन जारी रखेंगे।शाखा अध्यक्ष तेज प्रकाश ने कहा कि हम कोई भीख नहीं मांग रहे है OPS हमारा अधिकार है और इसे हम लेकर रहेंगे।

इस मशाल जुलूस कार्यक्रम के दौरान यूनियन शाखा के संरक्षक निसार अली,उपाधयक्ष रामबचन,संगठनमंत्री आबाद खान, राजेश कुमार,अनिल कुमार, रंजीत कुमार, रामरत्तन, मो फैज अंसारी,सुरजनाथ,राजेश सिंह, लालू प्रसाद, उमेश कुमार, सुशील कुमार, हरिनाम,रामधायन यादव,तेजपाल,मो इरफान,रामशंकर सहित काफी संख्या में रेल कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें