लखीमपुर खीरी।जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत नवीन शैक्षिक सत्र 2023-2024 में नीट, यूपीएससी, यूपीपीसीएस (सिविल) परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए नवीन सत्र 2023-24 का पुनः शुभारम्भ 20 जून से निःशुल्क जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखीमपुर-खीरी में किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर ने दी।
उन्होंने बताया कि नीट/यूपीएससी/यूपीपीसीएस (सिविल) कोर्स की तैयारी कर रहे, अभ्यर्थी प्रशिक्षण हेतु 20 मई से 05 जून तक अपना आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन लखीमपुर तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिण संस्थान (डाइट) लखीमपुर खीरी के कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।
नीट में प्रवेश के लिए कक्षा 11 व 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थी तथा यूपीएससी/यूपीपीसीएस (सिविल) कोर्स में प्रवेश लेने के लिए स्नातक अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत अथवा स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों हेतु प्रशिक्षण संस्थान में ही निःशुल्क पुस्तकालय तथा नोट्स की भी सुविधा उपलब्ध है। प्रवेश प्रक्रिया की समस्त जानकारी हेतु सौरभ गुप्ता, मो० 7905632114 पर सम्पर्क किया जा सकता है।