कानपुर : हत्या के प्रयास का फरार आरोपित गिरफ्तार

कानपुर। नरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत धरमंगतपुर में बीते दिनों आपसी कहासुनी में पड़ोसी ने युवक से मारपीट की। जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पर नरवल पुलिस ने मारपीट व हत्या के प्रयास में एक युवक पर नामजद मुकदमा पंजीकृत किया था। इसके बाद पुलिस ने वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। रविवार को पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

घटनाक्रम के अनुसार, बुधवार को नरवल क्षेत्र के धरमंगतपुर गांव में आपसी कहासुनी में दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद महेन्द्र ने अपने पड़ोसी के साथ जमकर मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की जिसके बाद पीड़ित ने आरोपियों की शिकायत पुलिस से की।

नरवल एसएचओ चन्द्रकान्त मिश्र ने बताया कि अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के अनुपालन में अभियुक्त महेन्द्र कुमार आदि के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने अभियुक्त महेन्द्र कुमार (30) को मुखबिर की सूचना पर सचौली पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ने घटना में प्रयुक्त चाकू को भी निशानदेही पर बरामद कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें