कानपुर : पूर्व प्रधानमंत्री के निर्वाण दिवस पर हुई पुष्पांजलि सभा।

कानपुर।शहर कांग्रेस कमेटी उत्तर एवं नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान मे देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव गांधी के 32 वें निर्वाण दिवस पर पूर्व की भांति इस वर्ष भी मोतीझील स्थित ‘राजीव वाटिका‘ मे स्थापित राजीव गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि सभा का आयोजित हुई। 

शहर कांग्रेस उत्तर के अध्यक्ष नौशाद मंसूरी ने राजीव गांधी को देश का महानतम राष्ट्रभक्त बताते हुये कहा कि राजीव गांधी ने न केवल युवाशक्ति की सत्ता मे भागीदारी सुनिश्चित कराके उन्हे 21 वीं शताब्दी के लिए प्रौद्योगिक उन्नयन से सम्बद्ध कर कम्प्यूटर एवं मोबाइल क्रान्ति से जोड़ने का गुरुतरु कार्य किया।ग्रामीण अध्यक्ष अमित पाण्डे ने कहा कि उन्होंने सत्ता को लोकहितकारी बनाने के लिए 73वें व 74वें संविधान संशोधन कर ग्राम पंचायतो के साथ नगरीय निकायो मे महिलाओ, पिछड़ो व दलित वर्ग को भी सृजनात्मक भागेदारी का भी मार्ग प्रशस्त किया था।

पुष्पांजलि सभा में पूर्व विधायक भूधर नारायन मिश्रा व संजीव दरियाबादी ने राजीव गांधी की देश व समाज की सर्वाेत्तमुखी प्रगति की सोच को आज भी प्रासंगिक बताया जिसे अपनाकर देश को समृद्धिशाली दिशा की ओर अग्रसर किया जा सकता है।कार्यक्रम का संयोजन आदित्य चैबे व सभा संचालन संतोष मिश्रा ने किया।

पुष्पांजलि कार्यक्रम मे मदन मोहन शुक्ल, शंकर दत्त मिश्र, पवन गुप्ता, लल्लन अवस्थी, राजेश राजपूत, धवल पाण्डेय, सिराज कुरैशी, ऊषारानी कोरी, राजीव द्विवेदी, हीरालाल निषाद, वसुन्धरा वर्मा, विशाल सोनकर, दिव्यता बाजपेई, मदन गोपाल राखरा, पदम मोहन मिश्र, नरेन्द्र चंचल, विजय नारायन शुक्ल, महेन्द्र भदौरिया, वीरेन्द्र चतुर्वेदी, ताराचन्द्र गुप्ता व दीपक धवन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुये राजीव गांधी को अपने श्रृद्धासुमन समर्पित किये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें