निघासन खीरी
लखीमपुर के निघासन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीती रात नशे में धुत बाइक सवार एक युवक खेतों में लगे ब्लड के तार में फस गया जिससे उसका पैर कटकर क्षत-विक्षत हो गया। ज्यादा खून बहने के कारण युवक की मौके पर ही तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, स्वास्थ्य केंद्र मैं तैनात डॉक्टरों द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया।
आपको बताते चलें कि निघासन कोतवाली क्षेत्र के परमोधापुर निवासी बाबूराम भार्गव का लड़का प्रमोद कुमार बीती रात शराब के नशे में धुत होकर अपनी बाइक से सवार होकर गांव परमोधापुर वापस आ रहा था, सभी सेमरा और मोहनापुर गांव के बीच में स्थित भल्लू के खेत में लगे ब्लेड के तार में अनियंत्रित होकर फस जाने के कारण प्रमोद का पैर बुरी तरह कटकर छत विछत हो गया जिससे प्रमोद के पैर से ज्यादा ब्लड निकल जाने के कारण प्रमोद की तड़प तड़प कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
आनन-फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से गांव में मातमी माहौल सा छा गया, परिजन रोते बिलखते घटना स्थल की ओर रवाना हो गए। सूचना मिलते ही दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे ढखेरवा चौकी इंचार्ज बाबूराम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
वहीं इस घटना से जहां लोगों में खेतों में कटीले और ब्लेड तार लगाने वालों के प्रति रोष है, तो वहीं सरकार की गौवंशीयों पशुओं को संरक्षित करने वाली योजना के विरुद्ध भी उबाल देखा गया।