
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । जहानाबाद जानवरों के विवाद को लेकर कहासुनी व मारपीट के दौरान घायल की लगभग एक माह बाद मौत हो गई। म्रतक के स्वजनों ने विपक्षियों पर हत्या का आरोप लगाया है। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत चिल्ली मजरे बद्रीपुरवा निवासिनी पूनम ने थाने में तहरीर देकर बताया कि एक माह पूर्व जानवरों के विवाद को लेकर मेरे पति धर्मेन्द्र तथा गांव के ही सुरेश रैदास के बीच झगड़ा एवं मारपीट हुई थी जिसमें मेरे पति धर्मेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसकी एनसीआर थाने में दर्ज है ।
स्वजनों ने लगाया हत्या का आरोप
दूसरे पक्ष सुरेश की ओर से भी मेरे पति सहित अन्य लोगों के खिलाफ हरिजन एक्ट का मुकदमा कायम कराया गया था मेरे पति धर्मेंद्र की उपचार के बाद गुरुवार की देर शाम मौत हो गई। पत्नी पूनम की तहरीर पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेजा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।












