लखीमपुर खीरी। नगर निकाय चुनाव के नतीजे को लेकर कहीं खुशी का माहौल रहा तो कहीं नतीजे देख कर प्रत्याशियों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। ऐसा ही मामला लखीमपुर खीरी के ओयल नगर पंचायत सीट पर देखने को मिला। ओयल सीट पर अध्यक्ष पद को लेकर हुए चुनाव के मतगणना में 9 वोट से सपा प्रत्याशी स्नेहलता के हारने पर स्नेह लता ने मौजूद रिटर्निंग ऑफिसर से पुनः काउंटिंग की मांग की जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने एसडीएम सदर को सूचित किया।
रिकाउंटिंग ना करने का लगाया प्रशासन पर आरोप
मौके पर डीएम और एसपी सभी लोग मतगणना के पंडाल पर पहुंचे। सपा प्रत्याशी का आरोप है कि डीएम साहब से रिकाउंटिंग करवाने की अपील की लेकिन डीएम साहब ने बिना ही रिकाउंटिंग कराएं निर्दलीय प्रत्याशी को विजय घोषित करते हुए सर्टिफिकेट जारी कर दिया जिस से सपा प्रत्याशी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। सपा प्रत्याशी के समर्थक अजय सिंह ने बताया कि इस संबंध में वे कोर्ट का सहारा लेंगे।