अयोध्या। दूसरे चरण के मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है महापौर पद सहित विभिन्न वार्डों में पार्षद पद के प्रचार में भी विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा तेजी दिखाते हुए जनसंपर्क कार्यक्रम भी तेज कर दिया गया है, कौशलपुरी वार्ड नगर निगम क्षेत्र में प्रथम बार शामिल हुआ है जिसके तहत अब कौशलपुरी क्षेत्र से पार्षद पद हेतु विभिन्न राजनीतिक दलों से प्रत्याशी उतारे गए हैं।
इसके पूर्व कौशलपुरी वार्ड खोजनपुर ग्राम सभा में पढ़ता था जहां पर लगभग 40 वर्षों से पूर्व प्रधान प्रतिनिधि शंकर जीत यादव के परिवार का कब्जा रहा क्योंकि कौशलपुर वार्ड सुरक्षित सीट है इसलिए पूर्व प्रधान प्रतिनिधि शंकर जीत यादव अबकी बार पार्षद के चुनाव में नहीं उतरे, उनके द्वारा समाजवादी पार्टी समर्थित उम्मीदवार धर्मवीर को चुनाव अपने प्रतिनिधि के रूप में लड़ाया जा रहा है।
बताते चलें पूर्व प्रधान प्रतिनिधि शंकर जीत यादव का वर्चस्व विगत 40 वर्षों से कौशलपुरी वार्ड पर बरकरार रहा है सुरक्षित सीट घोषित होने के बाद अपने प्रत्याशी के रूप में धर्मवीर को लड़ा कर पार्षद के रूप में देखने की इच्छा रखने वाले शंकर जीत के लिए इस वार्ड से अपने प्रत्याशी धर्मवीर की विजय को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जा रहा है और यही कारण है शंकरजीत व्यक्तिगत तौर पर वोट मांग कर अपने प्रत्याशी को जिता कर अपनी प्रतिष्ठा बचाने में प्रयासरत दिख रहे हैं जनसंपर्क अभियान में शंकर जीत के नाम के सहारे सपा प्रत्याशी धर्मवीर को काफी जनसमर्थन मिल रहा है अब देखना है यह जनसमर्थन धर्मवीर की विजय और प्रधान शंकरजीत यादव की प्रतिष्ठा को बचाने में कहां तक सफल होता है।