दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। जनपद की दो नगर पालिका और आधा दर्जन नगर पंचायतों में चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर चल रही हैं, ऐसे में कुछ अराजक तत्व चुनावी माहौल को सांप्रदायिक रंग में रंगने का कुचक्र रचने का प्रयास कर रहे हैं। शहर के मिश्रित आबादी वाले इलाकों में हिंदू भारत छोड़ो और हिंदू मकान खाली करो जैसे स्लोगन लिखकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। अराजकतत्वों की इस हरकत पर जहां आसपास के लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा है, वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है। शहर की मिश्रित आबादी वाले मर्दननाका मोहल्ले में सुबह जब लोग नीद से जागे तो कुछ घरों की बाहरी दीवारों पर कुछ स्लोगन लिखे पाए गए।
निकाय चुनाव के ठीक पहले मर्दन नाका मोहल्ले में दीवारों पर लिखे गए स्लोगन
दीवारों पर हिंदू भारत छोड़ो और हिंदू मकान खाली करो जैसी लाइनें लिखी गई हैं। जिस किसी की भी इन भड़काऊ स्लोगनों पर नजर पड़ी, वह गुस्से में आ गया और धीरे धीरे अासपास के लोगों में आक्रोश पनपने लगा। माेहल्ले के अलावा आसपास के इलाकांे में भी पूरे मामले की चर्चा तेज होने लगी और लोगों के बीच गुस्सा बढ़ने लगा। हालांकि जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत हरकत में आ गई। पुलिस ने पहले तो लोगों को समझा बुझा दीवारों पर लिखी लाइनें मिटवाई और फिर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई। स्थानीय निवासी केसनिया का कहना है कि वह अपने पूर्वजों के इस मकान में कई सालों से रह रहे हैं।
हिंदू भारत छोड़ो व हिंदू मकान खाली करो जैसे स्लोगन बिगाड़ रहे शहर का माहौल
सुबह उनके घर की दीवार पर मकान खाली करने और भारत छोड़ने जैसी लाइनें लिखकर उन्हें डराने-धमकाने का प्रयास किया गया है। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है, अज्ञात लोगों पर केस दर्ज करके पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई। बताया कि प्रथमदृष्टया यह मामला किसी अराजकतत्व की करतूत लगता है, पहचान होने के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।