औरैया : आधी रात को ईंट से कुचलकर अधेड़ की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

औरैया। बिधूना में बीती रात सोते समय एक अधेड़ की ईंट से कुचलकर हत्या कर दिए जाने से हड़कंप मच गया है। भूमि विवाद की रंजिश में हत्या की आशंका जताई गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के मुताबिक कुदरकोट थाना क्षेत्र के ग्राम मुर्रा निवासी लगभग 50 वर्षीय संतोष यादव पुत्र बारेलाल का उसके गांव में ही पिछले लगभग 20 वर्ष से जमीनी विवाद चल रहा था जिसके चलते हुए वह अपना गांव छोड़कर बिधूना कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत रठगांव के ग्राम भारत अड्डा में अपनी मौसी कमला देवी की बेटी के पास रहता था और वह गांव समाज की भूमि पर एक खोखा रखकर उसमें परचून की दुकान चलाने के साथ बकरी पाल कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

भूमि विवाद में हत्या की आशंका पुलिस जांच में जुटी

संतोष यादव रात में अपने खोखे के पास चारपाई में मच्छरदानी लगाकर सोया हुआ था तभी शनिवार की सुबह लगभग 6ः30 बजे कोई व्यक्ति उसके पास सामान खरीदने आया तो उसका चेहरा ईट से कुचला और मृत अवस्था में देखकर इसकी सूचना तत्काल गांव के प्रधान व उसके परिजनों को दी गई जिससे उसके परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक चारू निगम अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह कोतवाल ललित कुमार निरीक्षक अपराध श्रीकेश भारती उपनिरीक्षक जेके दुबे पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और मौका मुआयना करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की दो पुत्रियां व एक पुत्र पुष्पेंद्र है मृतक की बीती रात लगभग 8 बजे अपनी पुत्री रेखा से फोन पर बातचीत भी हुई थी। मृतक के पुत्र पुष्पेंद्र ने बताया है कि वह लोग मुर्रा गांव के रहने वाले हैं। जहां पर उसका गांव के ही रबी मुन्ना सिंह व विक्रम सिंह से जमीनी विवाद चल रहा था। जिस कारण उसके पिता काफी भयभीत रहते थे इसी के चलते उसके पिता की हत्या कर दी गई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया है कि मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है जल्द मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें