चुनाव आयोग की बड़ी पहल, कर्नाटक में ‘वोट फ्रॉम होम’ शुरू, छह मई तक चलेगी यह प्रक्रिया

file photo

बेंगलुरु, (हि.स.)। कर्नाटक में कल (शनिवार) से ‘वोट फ्रॉम होम’ शुरू हो गया। चुनाव आयोग ने इस बार बड़ी पहल करते हुए 80 साल से ऊपर के मतदाताओं और दिव्यांगों के लिए यह सुविधा शुरू की है। आयोग के कर्मचारी और मतदान एजेंटों की पांच सदस्यीय टीम ऐसे मतदाताओं के घर पहुंच रही है। लोग आयोग के निर्धारित मतपत्र पर गुप्त रूप से मतदान कर उसे लिफाफे में डालकर टीम को सौंप रहे हैं। यह प्रक्रिया छह मई तक चलेगी। 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए राज्य में 10 मई को मतदान होगा। 13 मई को आयोग रिजल्ट घोषित करेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग