चुनाव आयोग की बड़ी पहल, कर्नाटक में ‘वोट फ्रॉम होम’ शुरू, छह मई तक चलेगी यह प्रक्रिया

file photo

बेंगलुरु, (हि.स.)। कर्नाटक में कल (शनिवार) से ‘वोट फ्रॉम होम’ शुरू हो गया। चुनाव आयोग ने इस बार बड़ी पहल करते हुए 80 साल से ऊपर के मतदाताओं और दिव्यांगों के लिए यह सुविधा शुरू की है। आयोग के कर्मचारी और मतदान एजेंटों की पांच सदस्यीय टीम ऐसे मतदाताओं के घर पहुंच रही है। लोग आयोग के निर्धारित मतपत्र पर गुप्त रूप से मतदान कर उसे लिफाफे में डालकर टीम को सौंप रहे हैं। यह प्रक्रिया छह मई तक चलेगी। 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए राज्य में 10 मई को मतदान होगा। 13 मई को आयोग रिजल्ट घोषित करेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें