पीलीभीत : जमीनी विवाद में महिला के साथ दबंगों ने की मारपीट

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में जमीनी विवाद को लेकर महिला के साथ दबंगों ने की मारपीट, वारदात में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमरिया ता० अजीत पूर विल्हा निवासी गुड्डी देवी ने पूरनपुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि गांव के ही रहने वाले नत्थूलाल, धीरज, मुनीश, विशाल ने ज़मींन के विवाद को लेकर महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर लाठी-डंडे व लात घुसों से मारा पीटा व जान से मारने की नियत से बुरी तरह मारा पीटा।

पुलिस ने चार के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

वहीं महिला पूरी तरह से घायल हो गई, जिससे पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया गया। पुलिस ने चारों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु