Ayodhya Ram Temple : राम मंदिर में 22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, ‘सूर्य तिलक’ होगा खास

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के गर्भगृह में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 को होगी। यह जानकारी प्रदेश के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ट्वीट कर दी।उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ’22 जनवरी को गर्भगृह में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा। जय श्री राम’बताया जा रहा है कि राम मंदिर निर्माण समिति की 2 दिवसीय बैठक शुक्रवार को शुरू हुई है, जिसके बाद खन्ना का ट्वीट सामने आया है।

नई और पुरानी दोनों प्रतिमाओं की होगी स्थापना

मीडिया रिपोर्ट  के मुताबिक, राम मंदिर में नई और पुरानी दोनों राम प्रतिमाओं की स्थापना करने की योजना बनाई गई है।बताया जा रहा है कि राम मंदिर के गर्भगृह को ऐसे बनाया गया है कि रामलला की मूर्ति पर रामनवमी के दिन सूर्य की किरणें सीधे अभिषेक करें। उस दिन किरणें श्रीराम के ललाट पर 5 मिनट तक रहेगी। इसे ‘सूर्य तिलक’ कहा गया है।बता दें कि राम मंदिर का 60 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है।

राम मंदिर निर्माण कार्य की झलक

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग