कानपुर : IPL मैचों में सट्‌टा खिलाने वाले शातिर सटोरिया को पुलिस ने धर-दबोचा

कानपुर। आईपीएल के मैचों में सट्टा खिलाने वाले शातिर सटोरिया को चमनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सटोरिया के पास से 13 मोबाइल,कैश बरामद हुआ है। इसके साथ ही सट्‌टा खिलाने वाले एप का भी पता चला है। जिससे कानपुर के एक-एक गली-मोहल्ले तक सटोरिया का नेटवर्क फैला हुआ था। शातिर को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

13 मोबाइल,1.80 लाख कैश बरामद

डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने गुरुवार को पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चमनगंज थाना क्षेत्र के दाल मिल एकता कंपाउंड भन्नानापुरवा चमनगंज निवासी अंशु गुप्ता अपने फ्लैट से पूरे शहर में सट्‌टे का नेटवर्क फैला रखा था। चमनगंज पुलिस ने दबिश देकर अंशु को अरेस्ट कर लिया। उसके पास से 13 मोबाइल,1.80 लाख कैश और सट्‌टा खिलाने वाले एप और नेटवर्क का पता चला। पुलिस ने अंशु को अरेस्ट कर लिया। अंशु ने पूछताछ में बताया कि एप के जरिए ऑनलाइन सट्‌टा खिलवाता है।

फ्लैट से चल रहा था शहर में सट्टे का नेटवर्क।

अंशु गुप्ता ने एप के जरिए कानपुर के हर गली-मोहल्ले तक अपना नेटवर्क फैला रखा है। इसके साथ ही पूछताछ के दौरान अंशु से बड़े कई सटोरियों का सुराग मिला है। उसके तीन साथी फरार हैं। पुलिस तीनों की अरेस्टिंग के लिए दबिश दे रही है। जल्द ही पुलिस शहर के अन्य बड़े सटोरियों के नेटवर्क का भी खुलासा करेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें