बरेली : इन्वर्टिज कॉलेज का छात्र लापता, बेटे की बरामदी के लिये दर-दर भटक रहा पिता

लापता युवक

बरेली। इन्वर्टिज कॉलेज से बिना सूचना दिए निकला पॉलिटेक्निक प्रथम वर्ष का छात्र उदित मंगलवार को लापता हो गया। वह आखिरी बार सेटेलाइट चौराहे पर दोस्तों के साथ बाइक से आया और टेंपो में बैठते वक्त सीसी कैमरे में देखा गया। उसके पिता मनोज शर्मा ने सुभाषनगर पुलिस को सूचना दी तो उन्हें बारादरी भेज दिया गया। जब दोनों थानों में रिपोर्ट दर्ज न होने व बेटे का कुछ पता न चलने से परेशान मनोज शर्मा ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में बेटे को जल्द बरामद करने की मांग की।

दोस्तों के साथ सेटेलाइट चौराहे तक आया छात्र

एसएसपी कार्यालय पहुंचे मनोज शर्मा ने बताया वह प्राइवेट नौकरी करते है और सुभाषनगर के गणेशनगर गली नंबर एक में रहते है। उनका बेटा उदित रोजाना की तहर मंगलवार को कॉलेज गया। 12:45 पर वह कॉलेज से निकल गया। 1:29 बजे वह सेलेलाइट के पास टेंपो में बैठते वक्त देखा गया।

सुभाषनगर के गणेशनगर का रहने वाला है छात्र

इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल सका। उन्हें सुभाषनगर पुलिस ने बारादरी क्षेत्र का मामला बताकर बारादरी थाने भेज दिया। वहीं बारादरी पुलिस ने बिथरी चैनपुर का मामला बताकर टरका दिया। उन्होंने एसएसपी कार्यालय में शिकायत सुन रहे अधिकारी से रिपोर्ट दर्ज कर बेटे को जल्द बरामद करने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें