लखीमपुर खीरी। सरकार द्वारा लाख कोशिशों के बावजूद आज भी कुछ मुख्य मार्ग काफी जर्जर हो चुके हैं। प्रशासन की अनदेखी के चलते बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत गदियाना से पश्चिम बहादुरनगर तक जाने वाले कई गांवों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग काफी जर्जर हो चुका है। जिसके चलते इस मार्ग पर निकलने वाले लोगो को मार्ग में बने बड़े बड़े गढ्ढो व बिखरी हुई गिट्टी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सड़क पर जरा सी असावधानी लोगो पर भारी पड़ रही है। गदियाना से जैसे ही थोड़ा आगे बढ़ते हैं, रोड में बड़े बड़े गढ्ढे दिखना शुरू हो जाते हैं। इन गढ्ढो से किसी को दिक्कत न हो इस लिए कई बार ग्रामीणों द्वारा इन गढ्ढो में मिट्टी भी डाल दी जाती है। गढ्ढो में पड़ी मिट्टी या तो सूख कर धूल में उड़ जाती है या फिर बरसात होने से कीचड़ में तब्दील हो जाती है।
लगभग एक दर्जन गांव का टूटा पड़ा मुख्य मार्ग जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
इस सड़क से कई विद्यालयों के अध्यापक भी प्रतिदिन गुजरते हैं, सड़क खराब होने के चलते कई बार अध्यापको की गाड़ी भी खराब हो जाती है, जिसके चलते अध्यापक विद्यालय लेट पहुँच पाते हैं। इस सड़क से कई विद्यालयो जैसे धन्तरिया, राजगढ़, रामालक्षना, बहादुरनगर, सिक्ख टांडा विद्यालय, जाने का मुख्य मार्ग है, यह सड़क लगभग एक दर्जन गांव के मुख्य सड़क है जिस पर से अध्यापको व बच्चों का आना जाना रहता है।इस सड़क से होकर कई ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव भी गुजरते हैं, लेकिन ये सड़क कभी दिनों से जर्जर पड़ा है, सुध लेने वाला कोई नहीं है।