लखीमपुर : पत्रकार और प्रधान पति के विवाद में हुआ सुलह समझौता

लखीमपुर खीरी। गोला गोकरण नाथ जनपद हैदराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नगरा सलेमपुर के प्रधानपति जेहरुद्दीन और पत्रकार आशीष भारती के बीच विवाद का मामला सुर्खियों में आया था। ग्राम नगरा सलेमपुर निवासी पत्रकार आशीष भारती ने उच्च अधिकारी समेत सीएम तक प्रार्थना पत्र देकर प्रधानपति जहीरूद्दीन के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया था। आशीष का आरोप था कि ग्राम नगरा सलेमपुर के ही दो पक्षों के विवाद को थाने लेकर आए थे जिसमें से एक पक्ष आशीष भारती पत्रकार के घर से था।वहीँ प्रधानपति जेहरुद्दीन दूसरे पक्ष की तरफ से थाने आएं थे।

वहीँ प्रधानपति जहीरूद्दीन ने किसी बात को लेकर आशीष भारती पत्रकार से थाने में ही दबंगई कर अभद्र भाषाशैली का प्रयोग किया था। जिससे पत्रकार आशीष भारती ने प्रधानपति जहीरूद्दीन के खिलाफ मुख्यमंत्री व सक्षम अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की थी। जिस संबंध मे क्षेत्र के कुछ संभ्रांत व्यक्तियों की उपस्थिति मे दोनों पक्षों का सुलह समझौता करा दिया गया। वही तुला समझौता के बाद प्रधान पति जहीरूद्दीन द्वारा भविष्य मे इस प्रकार का कृत्य दुबारा ना दोहराने का आश्वासन दिया गया। सुलह समझौता की लिखा पढ़ी अधिवक्ता व अन्य की उपस्थिति मे की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें