फतेहपुर : किसान का घर ले डूबी ये बारिश

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । अमौली/ अमौली विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम सभा सरहन बुजुर्ग मजरे बरमपुर में शुक्रवार की हुई बेमौसम भीषण ओलावृष्टि व बारिश से किसान का घर रात्रि में ढह गया। बता दें कि बिंदकी तहसील क्षेत्र के अमौली कस्बे सहित क्षेत्र के कई गांवो में अत्यधिक ओलावृष्टि से किसानो की खड़ी फसले बर्बाद हो चुकी है। कुदरत का कहर इस तरह बरपा है कि किसानो को एक एक दाने के लाले पड़े हैं। जिन्हें फसल बर्बादी का डर सताने लगा है। वहीं गांव के कच्चे मकानो में भारी नुकसान पहुँचा है।

बरमपुर निवासी छेदालाल कुशवाहा के कच्चे घर की छत व दीवार गिर जाने से घर में रखा गृहस्थी का सामान व घरेलू उपयोगी वस्तुएं छत के मलबे में दबकर बर्बाद हो गई। गनीमत रही कि इस दौरान सब लोग घर के बाहर छप्पर के नीचे सो रहे थे। जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पीड़ित किसान ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया है कि पहले प्रकृति की मार से खेतों में खड़ी फसलों में भी आपदा आयी। अब घर में भी कुदरत का कहर पड़ गया। इस समस्या से निजात पाना बड़ा मुश्किल सा लग रहा है। घर में खाने के लिए कुछ सुरक्षित सामान नहीं बचा। किसान ने जिला प्रसाशन व सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें