फतेहपुर में बड़ी घटना : टायर फटने से सरिया लदा ट्रेलर जा पलटा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । चौडगरा औंग थाना क्षेत्र के रहसूपुर मोड़ के समीप नेशनल हाइवे पर एक सरिया लदे ट्रेलर का टायर फटने से ट्रेलर अनियंत्रित हो कर पलट गया जिससे ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के अनुसार रायपुर से सरिया लादकर कानपुर जा रहे ट्रेलर का रहसूपुर मोड़ के समीप नेशनल हाईवे पर टायर फट गया जिससे ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने नाले में जाकर पलट गया जिससे ट्रक के पर खच्चे उड़ गए।

वहीं ट्रक को चालक अजमेर जिला के थाना अरई क्षेत्र के पटपुरा गांव निवासी प्रधान चौधरी चला रहा था जो गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके में पहुंची 112 पीआरबी पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने चालक की गंभीर हालत देखते हुए जिला हॉस्पिटल के लिए रिफर कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें